उफान पर नदियां; कई गांव के संपर्क टूटे...
ग्वालियर चंबल अंचल में मूसलाधार बारिश से जीवन अस्त व्यस्त !
ग्वालियर। ग्वालियर चंबल अंचल में लगातार हो रही बारिश ने जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है मंगलवार को बारिश थमी रही, लेकिन पिछले दो दिन से हो रही बारिश के पानी से अभी भी नदी नाले उफान पर है। वहीं कई गांव ऐसे हैं जिनके संपर्क अभी भी कटा हुआ है। ग्वालियर की कई निचले एरिया में जल भराव की समस्या भी आई। बुधवार को थोड़ी राहत दिखाई दी।
शिवपुरी में हुई बारिश के बाद पवा जलप्रपात से लगभग 100 फीट की ऊंचाई से पानी गिर रहा है। भदैया कुंड में भी झरना पूरी रफ्तार से बह रहा है। इन दृश्यों को देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं।
शिवपुरी में हुई बारिश के बाद पवा जलप्रपात से लगभग 100 फीट की ऊंचाई से पानी गिर रहा है। भदैया कुंड में भी झरना पूरी रफ्तार से बह रहा है। इन दृश्यों को देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने नागरिकों की सुरक्षा को देखते हुए जरुरी निर्णय लिया है। आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 के तहत जिले के सभी जल स्रोतों पर प्रवेश रोक दिया गया है। एलनियम तोड़ने वालों पर भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 223 और आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51 से 60 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
श्योपुर जिले में हो रही तेज बारिश के कारण सीप नदी उफान पर आ गई। नदी में पानी बढ़ने से मानपुर और ढोढर के बीच की पुलिया डूब गई। इससे दोनों क्षेत्रों का सड़क संपर्क टूट गया है। तेज बारिश को देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। पुलिया डूबने से काशीपुर, बालापुरा, हीरापुर, अल्लापुर सहित कई गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है।इससे ग्रामीणों को दैनिक कार्यों और आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन ने नागरिकों से जलभराव वाले क्षेत्रों में न जाने और अनावश्यक यात्रा न करने की अपील की है।
इसके अलावा गुना और अशोक नगर में भी जगह-जगह पानी भरा हुआ है कई गांव में पानी भरा होने के कारण लोगों का आना जाना मुश्किल हो रहा है। साथ ही गंभीर बीमारियां फैलने का भी डर सता रहा है।आपको बता दे रविवार और सोमवार को ही मूसलाधार बारिश ने बाढ़ जैसे हालात कर दिए नदियां तूफान पर आ गई तो वही कई ऐसी घटनाएं मिली,जिनमे लोग लापरवाही की वजह से पानी में बह गए।
0 Comments