चित्रकूट से ग्वालियर बेटे को लेने पहुंचा परिवार...
डीएसपी संतोष पटेल के वीडियो ने बिछड़े बेटे को मिलाया उसके परिवार से ...
ग्वालियर। एक सरल सहज स्वभाव वाले डीएसपी संतोष पटेल की एक वीडियो रील ने मानसिक अस्वस्थ एक युवक को उसके परिवार से मिला दिया। डीएसपी ने युवक से बातचीत की और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। वीडियो देखकर युवक के भाई ने डीएसपी से संपर्क किया और परिवार स्वर्ग सदन आश्रम पहुंचा।
ग्वालियर के स्वर्ग सदन आश्रम में युवक को रखा गया था।
नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। बालाघाट में पदस्थ डीएसपी संतोष पटेल की एक रील ने मानसिक अस्वस्थ एक युवक को उसके स्वजन से मिला दिया। दरअसल डीएसपी ग्वालियर के स्वर्ग सदन आश्रम में अपनी पत्नी व बच्चे के साथ आए थे। यहां उन्होंने मानसिक अस्वस्थ एक युवक से बातचीत की। इसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम व फेसबुक पर अपलोड कर दिया।
वीडियो उसके भाई ने देखा और डीएसपी से संपर्क किया। इसके बाद पूरा परिवार स्वर्ग आश्रम पहुंचा। जानकारी के अनुसार चित्रकूट के रंगोली स्थित सपहा गांव के रहने वाले युवक को उसके स्वजन इलाज के लिए ग्वालियर लेकर आए थे। वह मानसिक रूप से अस्वस्थ है।










0 Comments