G News 24 : सभापति श्री तोमर एवं निगम आयुक्त संघ प्रिय ने किया वीरांगना के शस्त्रों की प्रदर्शनी का अवलोकन !

  प्रदर्शनी में हैं 1857 की क्रांति के दौरान उपयोग में लाये गए हथियार एवं उस समय की दुर्लव तसवीरें ...

सभापति श्री तोमर एवं निगम आयुक्त संघ प्रिय ने किया वीरांगना के शस्त्रों की प्रदर्शनी का अवलोकन !

ग्वालियर। वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस पर वीरांगना की समाधि के सामने नगर निगम ग्वालियर द्वारा आयोजित प्रदर्शनी में बुधवार को सभापति श्री मनोज तोमर एवं नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय ने वीरांगना के शास्त्रों की प्रदर्शनी को देखा।

प्रदर्शनी में वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई जी द्वारा 1857 में उपयोग किए जाने वाले शस्त्रों के साथ ही उनके जीवन से संबंधित झाकियां चित्र उनके द्वारा उपयोग किये जाने वाले हथियार वस्त्र इत्यादि को प्रदर्शित किया गया। जिसमें उनके जिरह बख्तर, चेस्ट प्लेट, पंजा, दस्ताना, गुर्ज, खांडा, उना, कटार, छडी, गुप्ती ,रिवाल्वर, पटे, ढाल, हेल्मेेट, उटनाली एवं तेंगे आदि प्रदर्शनी में लगाए गए। प्रर्दशनी में शहीद तात्याटोपे के झंझाल बंदूक, तोडेदार बंन्दूक, कावरिन बंन्दूक, तलवार, तमंचा, कटार, भाले छुरी एवं बछीपाल शामिल हैं। 

इसके साथ ही प्रदर्शनी में सुखदेव राजगुरू इत्यादि शहीदों के दुर्लभ पत्र और क्रांति दस्तावेज, तात्याटोपे के बयान के साथ-साथ अमर शहीद अमरचन्द्र बाठिया के जीवन क्रम सहित अनेक एतिहासिक फोटो व पेंटिग को प्रदर्शनी में दर्शाया गया है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments