साइप्रस में PM मोदी को मिला सरप्राइज...
पीएम मोदी ने जोड़े हाथ तो अचानक झुकी महिला और छू लिए पैर !
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों दौरे पर हैं. साइप्रस में मोदी को यहां के सबसे बड़े नागरिक सम्मान से नवाजा गया है. इसके अलावा भारतीयों के लिए एक और पल ऐसा आया जो भावुक कर देने वाला था. यहां एक महिला ने पीएम मोदी के अचानक पैर छू लिए. उनके इस दौरे की शुरुआत साइप्रस से हुई. पीएम मोदी रविवार को साइप्रस पहुंचे जहां उनका स्वागत खुद वहां के राष्ट्रपति निकोस ने किया. इस दौरे के दूसरे दिन यानी सोमवार को एक भावुक लम्हा आया. निकोसिया शहर की काउंसिल सदस्य माइकेला किथ्रियोटी मलापा ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करते समय उनके पैर छुए.
यह इसलिए भावुक लम्हा था, क्योंकि यह भारतीय परंपरा का प्रतीक है, जो वहां के किसी विदेशी अधिकारी के जरिए किया गया, इसलिए यह तस्वीर सभी को हैरान कर रही है. खुद प्रधानमंत्री मोदी ने इस सम्मान को सराहा और कहा कि उन्हें यह देखकर खुशी हुई कि भारतीय संस्कृति को इतनी दूर तक जाना और समझा जा रहा है. सोशल मीडिया पर भी लोग इस कदम की खूब सराहना कर रहे हैं.केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने भी इस पर टिप्पणी की और कहा,'यह पल दिखाता है कि भारत की विनम्रता और आदर की परंपरा अब दुनिया भर में सम्मान पा रही है.'
इससे पहले पीएम मोदी को साइप्रस का सबसे बड़े नागरिक सम्मान 'ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ माकारियोस III' से नवाजा गया. सम्मान का नाम वहां के राष्ट्रपति के नाम पर रखा गया है. यह सम्मान यह सम्मान किसी राष्ट्राध्यक्ष को उनके योगदान के लिए दिया जाता है. सम्मान हासिल करते हुए पीएम मोदी ने कहा,'यह सम्मान सिर्फ मेरा नहीं, बल्कि 140 करोड़ भारतीयों का है. मैं इसे भारत और साइप्रस की दोस्ती, हमारे साझा मूल्यों और आपसी समझ को समर्पित करता हूं.'
पीएम मोदी का यह दौरा रणनीतिक रूप से भी भारत के लिए महत्वपूर्ण है, खासकर तब जब पाकिस्तान और तुर्की के रिश्ते मजबूत हो रहे हैं. हाल ही में पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ तुर्की के ड्रोन और मिसाइलों का इस्तेमाल किया था. साइप्रस ने पहले भी भारत के संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्य बनने का समर्थन किया है. अगले साल यूरोपीय संघ परिषद की अध्यक्षता मिलने के चलते, साइप्रस अब भूमध्यसागर में भारत का एक रणनीतिक साझेदार बनता जा रहा है.
0 Comments