भारत ने इसका कड़ा विरोध दी चेतावनी...
बांग्लादेश में दुर्गा मंदिर को सरकार ने ही ढहा दिया,देवी मूर्ति की भी हुई बे-कदरी !
शेख हसीना के बांग्लादेश छोड़ने के बाद वहां की स्थितियां सामान्य होने का नाम ही नहीं ले रही है. आए दिन कुछ न कुछ ऐसा होता है कि लोग सड़कों पर आ जाते हैं. अब प्रदेश की राजधानी ढाका से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर रेलवे अधिकारियों के द्वारा एक दुर्गा माता के मंदिर को ढहा दिया गया. जिसके बाद हिंदू समुदाय और अल्पसंख्यक समूहों के द्वारा कड़ा विरोध हो रहा है. लोग सड़कों पर उतर आए हैं और सरकार के इस फैसले का जमकर विरोध कर रहे हैं. इस मुद्दे पर भारत के विदेश मंत्रालय ने भी प्रतिक्रिया दी है.
बांग्लादेश के ढाका के खीलखेत में इस मंदिर को ढहाया गया है. जिस पर रेलवे ने तर्क दिया कि यह मंदिर अवैध है. जहां एक तरफ बांग्लादेश के सरकार इस फैसले को अधिकारियों ने सही बताते हुए इस कदम को उचित ठहराया है. वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश हिंदू बौद्ध क्रिश्चियन यूनिटी काउंसिल के कार्यवाहक महासचिव मणिंद्र कुमार नाथ ने कहा कि बांग्लादेश सनातनी समूह के लोग मदिर के ध्वंस के खिलाफ विरोध जताने के लिए यहां एकत्रित हुए. इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार पर ऐसे निंदनीय कृत्यों को अंजाम देने का आरोप लगाया.










0 Comments