विधायक डा सतीश सिकरवार पहुंचे मौके पर...
चलती कार पर गिरा पेड़, पेड़ काटकर निकाला कार चालक !
ग्वालियर। गुरुवार दोपहर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सड़क से गुजर रही कार पर एक विशालकाय पेड़ अचानक उखड़ कर जा गिरा। पेड़ गिरते ही कार के परखच्चे उड़ गए। कार चालक उसी में फंसकर रह गया। सड़क पर खड़े ठेले वालों ने तत्काल नारियल काटने वाले औजार से पेड़ काटकर कार चालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
कार चालक को मामूली चोट आई है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दौरान मौके से बाइक से गुजर रहे महिला और एक युवक भी पेड़ की चपेट में आने से घायल हो गए। अभी महिला और पुरुष कौन हैं और वह कहां के रहने वाले हैं यह पता नहीं चल सका है। बता दें कि रात भर से शहर में पानी बरस रहा है जिसके कारण पेड़ की जड़ कमजोर हो गई थी। घटना की सूचना पर विधायक डा. सतीश सिकरवार मौके पर पहुंचे और नगर निगम अमले को बुलाकर राहत कार्य चलवाया।
अचलेश्वर चैराहे के पास गुरुवार दोपहर करीब 2 से 2.30 बजे लक्ष्मीगंज निवासी 30 वर्षीय युवक अनीश सक्सेना अपनी स्विफ्ट कार क्रमांक एमपी07सीडी 4432 में सवार होकर कंपू की ओर जा रहा था। अभी अनीश की कार अचलेश्वर गोलंबर के पास पहुंची थी कि तभी विशाल पेड़ उसकी कार पर आकर गिर गया। कार पूरी तरह से पेड़ के नीचे दब गई। चालक अनिल सक्सेना सिटी सेंटर स्थित कोटक बैंक में मैनेजर है और किसी कम से कंपू जा रहा था।
गनीमत रही कि वहां मौजूद अन्य राहगीरों और ठेलेवालों ने तत्काल नारियल काटने वाले बका से पेड़ काटकर कार में फंसे अनीश सक्सेना को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। घटना की जानकारी देते हुए इंदरगंज थाने में पदस्थ के.के त्रिपाठी ने बताया कि थाने पर सूचना मिली थी की चैराहे पर एक पेड़ कार के ऊपर गिर गया है।
सूचना मिलने पर पुलिस और नगर निगम के कर्मचारी तत्काल मौके पहुंचे उससे पहले ही जहां मौजूद लोगों ने कार चालक को निकालकर अस्पताल भेज दिया था। कर चालक को मामूली चोट आई थी। हादसे में कोई भी जनहानि नहीं हुई है। मशीन की मदद से पेड़ को काट कर रास्ता साफ कर दिया गया है। पेड़ को जेसीबी की मदद से हटा दिया गया है।
0 Comments