11वां विश्व योग दिवस समारोह स्वस्थ जीवन की ओर एक सशक्त कदम ...
योग केवल व्यायाम नहीं, बल्कि आत्मा और शरीर को संतुलित करने की एक जीवनशैली है : DJ
ग्वालियर। 21 जून 2025। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA) एवं श्री राम हॉस्पिटल, ग्वालियर के संयुक्त तत्वावधान में 11वां विश्व योग दिवस बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ नवीन जिला न्यायालय परिसर में मनाया गया। इस विशेष अवसर पर योग, स्वास्थ्य और मानसिक शांति का समागम देखने को मिला, जिसमें शहर के वरिष्ठ चिकित्सक, न्यायिक अधिकारी, मीडिया प्रतिनिधि तथा समाजसेवी संगठनों के सदस्य बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्री ललित किशोर (प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ग्वालियर) उपस्थित रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में योग को भारतीय संस्कृति की अमूल्य देन बताया और समाज में इसके प्रचार-प्रसार के लिए सभी से आग्रह किया। उन्होंने कहा कि “योग केवल व्यायाम नहीं, बल्कि आत्मा और शरीर को संतुलित करने की एक जीवनशैली है।”
कार्यक्रम के गेस्ट ऑफ ऑनर रहे डॉ. बृजेश सिंघल (अध्यक्ष, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन - IMA, ग्वालियर) ने योग के वैज्ञानिक पक्ष को रेखांकित करते हुए बताया कि नियमित योगाभ्यास से अनेक रोगों की रोकथाम की जा सकती है। कार्यक्रम के विशेष अतिथियों में डॉ. पुनीत रस्तोगी (विभागाध्यक्ष, हृदय रोग विभाग, GRMC) एवं डॉ. प्रिया रुनवाल (वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ) शामिल रहे। दोनों अतिथियों ने योग के माध्यम से हृदय रोगों और महिलाओं से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं में सुधार की दिशा में योग के प्रभावशाली योगदान को रेखांकित किया।
इस भव्य आयोजन में अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त योग प्रशिक्षक एवं 'अटल गौरव सम्मान' से सम्मानित श्री अखिलेश पचौरी जी ने विशेष योग सत्र का संचालन किया। उन्होंने वहां उपस्थित सभी प्रतिभागियों को विभिन्न योगासनों और प्राणायाम की तकनीकों का अभ्यास कराया। योग सत्र में 100 से अधिक प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और शारीरिक एवं मानसिक स्फूर्ति का अनुभव किया।
कार्यक्रम की शुरुआत में प्रियांक भारद्वाज, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ग्वालियर ने सभी गणमान्य अतिथियों, प्रतिभागियों एवं मीडिया प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कहा कि “आज का दिन भारत की सांस्कृतिक विरासत और वैश्विक स्वास्थ्य चेतना का प्रतीक है। योग न केवल हमें रोगमुक्त बनाता है, बल्कि सामाजिक समरसता की भावना को भी मजबूत करता है।”
पूरे आयोजन का प्रबंधन एवं सञ्चालन अत्यंत सुव्यवस्थित ढंग से श्री हरीश पाल और सुश्री विभा भदौरिया द्वारा किया गया। दोनों आयोजकों ने यह सुनिश्चित किया कि सभी व्यवस्थाएं समय पर और सुचारू रूप से क्रियान्वित हों। कार्यक्रम का धन्यवाद प्रस्ताव श्री राम हॉस्पिटल के डायरेक्टर श्री संजय यादव द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिन्होंने अतिथियों, आयोजन समिति, स्वंयसेवकों, मीडिया और सभी प्रतिभागियों को इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को भागीदारी प्रमाण पत्र (Certificate of Participation) प्रदान किए गए, जिससे सभी में उत्साह और गर्व की भावना देखी गई। योग सत्र के उपरांत श्रीराम हॉस्पिटल द्वारा एक नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर भी आयोजित किया गया, जिसमें रक्तचाप, शुगर, BMI संबंधी जांचों की सुविधाएं प्रदान की गईं। प्रतिभागियों ने इस शिविर का भरपूर लाभ उठाया।
कार्यक्रम में अन्य उपस्थित *अतिथि स्पेशल जज ऑफ़ ग्वालियर ऋतुराज सिंह चौहान, सीनियर जज ऑफ़ ग्वालियर अनुज मित्तल, डॉ अमोल सिंघल, राजकुमार शर्मा, डॉ गिरीश पाल, राजकुमार यादव, अन्य न्याधीशीशगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
इसके अतिरिक्त योग दिवस के अवसर पर केंद्रीय जेल ग्वालियर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ग्वालियर के सहयोग से योग दिवस का आयोजन किया गया उक्त शिविर में लीगल एड डिफेंस काउंसिल से डिप्टी चीफ श्री प्रवीण मित्तल एवं श्री ओमप्रकाश भार्गव, केंद्रीय जेल ग्वालियर के अधीक्षक एवं स्टाफ उपस्थित रहा।










0 Comments