लगातार आंधी-बारिश का दौर जारी...
प्रदेश के 17 से ज्यादा जिलों में हुई बारिश, अगले 4 दिन तक तेज बारिश का अलर्ट !
मध्यप्रदेश लगातार आंधी-बारिश का दौर जारी है। मानसून ने पूरा प्रदेश कवर कर लिया है। गुरुवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर, गुना, रतलाम, मंदसौर, नीमच, राजगढ़, धार, नर्मदापुरम, मंडला, सीधी, डिंडौरी, अशोकनगर और हरदा समेत करीब 17 जिलों में बारिश हुई। रतलाम में सबसे ज्यादा सवा इंच पानी गिरा है। इंदौर में करीब आधा इंच बारिश हुई है। सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया, दो लो प्रेशर एरिया (कम दवाब का क्षेत्र) और तीन साइक्लोनिक सकुर्लेशन सिस्टम एक्टिव है। इस वजह से अगले 4 दिन तक प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट है। कहीं अति भारी तो कहीं भारी बारिश हो सकती है। यानी, 24 घंटे के दौरान ढाई से 8 इंच तक पानी बरस सकता है।
सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया, दो लो प्रेशर एरिया (कम दवाब का क्षेत्र) और तीन साइक्लोनिक सकुर्लेशन सिस्टम एक्टिव है। इस वजह से अगले 4 दिन तक प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट है। कहीं अति भारी तो कहीं भारी बारिश हो सकती है। यानी, 24 घंटे के दौरान ढाई से 8 इंच तक पानी बरस सकता है।मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार मुरैना, भिंड, ग्वालियर, श्योपुर, निवारी, टीकमगढ़, छतरपुर,खजुराहो, सतना और रीवा में बिजली के साथ मध्यम से भारी बारिश जारी रहने की संभावना है।
साथ ही बैतूल, छिंदवाड़ा, बालाघाट, पांढुर्ना, सिवनी, मंडला, डिंडोरी, नरसिंहपुर, जबलपुर में बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है। रात के समय भेड़ाघाट, कटनी, पन्ना, मैहर, उमरिया, शहडोल, सीधी, सिंगरौली, अनुपपुर, मऊगंज, नर्मदापुरम, दक्षिण शिवपुरी, गुना और उत्तरी अशोकनगर में बारिश होगी।प्रदेश के कई शहरों के तापमान में काफी गिरावट आई है । इंदौर में दिन-रात का तापमान में एक एक डिग्री का अंतर रहा।
यहां बुधवार-गुरुवार की रात में तापमान 24.3 डिग्री था, जबकि गुरुवार को यह 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि रतलाम और उज्जैन में दिन-रात के तापमान में सिर्फ 2 डिग्री का अंतर रह गया। रतलाम बुधवार-गुरुवार की रात में पारा 24.2 डिग्री रहा था, जबकि गुरुवार को दिन में तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, उज्जैन में रात में 25.5 डिग्री और दिन में 27.5 डिग्री दर्ज किया गया। बालाघाट के मलाजखंड, गुना, रायसेन, पचमढ़ी और धार में भी पारा 30 डिग्री से कम रहा। बड़े शहरों में भोपाल में 30 डिग्री, इंदौर में 31.4 डिग्री, ग्वालियर में 33.5 डिग्री और जबलपुर में 32.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। टीकमगढ़ में सबसे ज्यादा 40.5 डिग्री रहा।
0 Comments