G News 24 : रेल यात्रियों को मिलने वाली है राहत,जल्द चलेंगी 150 नई ट्रेनें !

 MEMU और नमो भारत एसी ट्रेनें होंगी शामिल...

 रेल यात्रियों को मिलने वाली है राहत,जल्द चलेंगी 150 नई ट्रेनें !

नई दिल्ली।रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने देशवासियों को बड़ी सौगात देते हुए घोषणा की है कि भारतीय रेलवे जल्द ही 150 नई ट्रेनों का संचालन शुरू करेगा। इनमें 100 अगली पीढ़ी की MEMU (मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) ट्रेनें शामिल हैं, जो मुख्य रूप से शहरी और लघु दूरी के रूट्स पर चलाई जाएंगी। इन ट्रेनों में 16 से 20 कोच होंगे और यह यात्रियों को तेज, सस्ती और सुगम यात्रा का अनुभव देंगी।

इसके अलावा 50 नई नमो भारत एसी ट्रेनें भी चलाई जाएंगी, जो आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगी और मध्यम दूरी की यात्रा के लिए खास तौर पर तैयार की जाएंगी। ये ट्रेनें चरणबद्ध तरीके से जुलाई 2025 के बाद शुरू की जाएंगी। इस कदम का उद्देश्य रेलवे सेवाओं को अधिक कुशल और यात्री सुविधाजनक बनाना है।

रेल मंत्री ने बताया कि इन ट्रेनों में यात्रियों को आराम, सुरक्षा और समय की बचत जैसे लाभ मिलेंगे, जिससे रेलवे का आम जनता में विश्वास और भी मजबूत होगा।

Reactions

Post a Comment

0 Comments