G News 24 : अमेरिकी डॉलर से भर गया भारत का खजाना,केंद्र सरकार के पास उनकी कोई उधारी नहीं !

 फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व ने तो इस बार कमाल कर दिया...

अमेरिकी डॉलर से भर गया भारत का खजाना,केंद्र सरकार के पास उनकी कोई उधारी नहीं !

केंद्र सरकार का खजाना अमेरिकी डॉलर से भर गया है। फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व ने तो इस बार कमाल कर दिया RBI ने बताया कि केंद्र सरकार के पास उनकी कोई उधारी नहीं है, लेकिन राज्यों को दिए गए लोन में गिरावट आई है. ये 36,792 करोड़ से घटकर 22,324 करोड़ हो गया है.

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, देश का फॉरेन एक्सचेंज रिज़र्व यानी विदेशी मुद्रा भंडार 25 अप्रैल को खत्म हुए हफ्ते में 1.98 बिलियन डॉलर बढ़कर 688.13 बिलियन पर पहुंच गया है. यह लगातार आठवां हफ्ता है जब भारत के रिजर्व में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

हालांकि, ये आंकड़ा अब भी सितंबर 2024 के 704.88 बिलियन डॉलर के ऑल-टाइम हाई से थोड़ा नीचे है, लेकिन ट्रेंड देखकर साफ है कि भारत की फॉरेन करंसी पोजिशन फिर से मजबूत हो रही है.

FCA का रहा सबसे बड़ा योगदान

इस बढ़त के पीछे सबसे बड़ा योगदान Foreign Currency Assets (FCA) का रहा, जो 2.17 बिलियन डॉलर बढ़कर 580.66 बिलियन डॉलर हो गए हैं. ध्यान दें, FCA में डॉलर के अलावा यूरो, पाउंड और येन जैसी दूसरी मुद्राएं भी शामिल होती हैं और उनकी वैल्यूएशन से भी इसमें उतार-चढ़ाव आता है.

हालांकि, इस हफ्ते सोने के भंडार में 207 मिलियन डॉलर की गिरावट दर्ज की गई है और अब यह 84.36 बिलियन डॉलर पर आ गया है. इसके अलावा IMF से जुड़े Special Drawing Rights (SDRs) 21 मिलियन डॉलर बढ़कर 18.58 बिलियन डॉलर हो गए, और IMF में भारत की रिज़र्व पोजिशन भी 2 मिलियन डॉलर बढ़कर 4.51 बिलियन डॉलर हो गई.

केंद्र के पास कोई उधारी नहीं

RBI ने यह भी बताया कि केंद्र सरकार के पास उनकी कोई उधारी नहीं है, लेकिन राज्यों को दिए गए लोन में गिरावट आई है. ये 36,792 करोड़ से घटकर 22,324 करोड़ हो गया है. अगर हम मार्च 2025 से अब तक की बात करें, तो भारत के फॉरेक्स रिज़र्व में कुल 19.80 बिलियन डॉलर यानी 1.67 लाख करोड़ की बढ़ोतरी हुई है. इसमें FCA, गोल्ड, SDR और IMF पोजिशन, सभी ने सकारात्मक योगदान दिया है. साल भर में देखें, तो 26 अप्रैल 2024 से अब तक 5.61 लाख करोड़ रुपये (50.21 बिलियन डॉलर) का इजाफा हुआ है. यह अपने आप में भारत की बाहरी आर्थिक मज़बूती को दिखाता है.

Reactions

Post a Comment

0 Comments