G NEWS 24 : सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर ने निकाली तिरंगा रैली

दी शहीदों को श्रद्धांजलि...

सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर ने निकाली तिरंगा रैली

सीमा सुरक्षा बल द्वारा संचालित रुस्तमजी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में संस्थान के संस्थापक पद्मविभूषण स्व. केएफ रुस्तमजी की जयंती को फाउंडर्स डे के रूप में श्रद्धा और उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर प्रात:काल संस्थान के छात्रों एवं व्याख्यातागणों ने तिरंगा रैली निकाली। यह रैली संस्थान से प्रारंभ होकर सीमा सुरक्षा बल अकादमी, टेकनपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम तक आयोजित की गई।

रैली में सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर की सभी यूनिट्स ने भाग लिया। रैली को डॉ. शमशेर सिंह अतिरिक्त महानिदेशक / निदेशक अकादमी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में साइरस रुस्तमजी, आरके चौधरी, अरविन्द सक्सेना तथा अकादमी के अन्य अधिकारी एवं जवानों ने भी भाग लिया। इस अवसर पर ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए सीमा सुरक्षा बल के सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 

रैली के उपरांत आयोजित कार्यक्रम में कौटिल्य सभागार में स्व. रुस्तमजी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सीमा सुरक्षा बल के उप महानिदेशक डॉ. शमशेर सिंह ने अपने उद्बोधन में छात्रों को नवाचार हेतु प्रेरित किया तथा स्वर्गीय केएफ रुस्तमजी के जीवन से प्रेरणा लेने की सलाह दी। इस अवसर पर  साइरस रुस्तमजी, आरके चौधरी, एके आर्य, मनीष चंद्रा उपस्थित रहे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments