G News 24 : समर नाइट मेला लग तो गया लेकिन,प्रचार प्रसार न होने के कारण नहीं पहुंच रहे सैलानी !

दुकानदारों और झूला संचालकों को यहां रोजाना घाटा उठाना पड़ रहा है...

समर नाइट मेला लग तो गया लेकिन,प्रचार प्रसार न होने के कारण नहीं पहुंच रहे सैलानी !

ग्वालियर। ग्वालियर व्यापार मेला परिसर में 1 मई से समर नाइट मेला शुरू हो चुका है। ये मेला दो महीने तक चलेगा और रोजाना शाम 6 बजे से रात 11 बजे तक सैलानियों के लिए खुला है। मेले के लिए तैयारियां व्यापारियों ने काफी पहले से ही शुरू कर दी थी।कारोबारियों ने अपनी दुकान और झूलों को सजा लिया है। दुकानदारों और झूला संचालकों को यहां रोजाना हजारों रुपए खर्च करना पड़ रहे हैं लेकिन सैलानी नहीं आ रहे हैं, इस कारण मेला दुकानदारों को रोजाना घाटा उठाना पड़ रहा है।

श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेन्द्र भदकारिया, संयोजक उमेश उप्पल सचिव महेश मुदगल, संयुक्त अध्यक्ष अनिल पुनियानी, कार्यकारी अध्यक्ष अनुज गुर्जर, सह संयुक्त अध्यक्ष कलली पंडित ने समर नाइट मेला के व्यापारियों की व्यथा को उजागर करते हुए कहा है कि समर नाइट मेला में सैलानी इसलिए नहीं आ रहे हैं क्योंकि मेला प्राधिकरण ने समर नाइट मेला का न तो व्यापक ढंग से प्रचार किया और न ही यहां सांस्कृतिक, मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस भीषण गर्मी में समर नाइट मेला में सैलानियों को आकर्षित करने के लिए मेला प्राधिकरण ने कोई कदम नहीं उठाए हैं। मेला व्यापारियों की सुरक्षा से भी मेला प्राधिकरण खिलवाड़ कर रहा है। यहां न तो फायर बिग्रेड का अमला तैनात किया गया है और न ही असामाजिक तत्वों से सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है जबकि इस भीषण गर्मी के मौसम मैं अग्नि दुर्घटनाएं कुछ ज्यादा ही होती हैं।

श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ के पदाधिकारियों ने अपनी व्यथा अब मेला प्राधिकरण के सचिव को ज्ञापन भेंटकर भोपाल और दिल्ली तक अपनी बात पहुंचाई है। केंद्रीय मंत्री  ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, एमएसएमई मंत्री चेतन कश्यप, संभागायुक्त, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं नगर निगम आयुक्त को संबोधित ज्ञापन पत्र में मेला व्यापारियों ने अपनी नाराजगी और समस्याओं का इजहार करते हुए कहा कि ग्वालियर में चल रहे समर नाइट मेला का व्यापक रूप से प्रचार प्रसार किया जाए, दुकानों की सुरक्षा के लिए फायर बिग्रेड तैनात की जाए। सैलानियों को आकर्षित करने प्रति संध्या मनोरंजक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। दुकानदारों को सुरक्षा देने के लिए पुलिस बल तैनात किया जाए।

Reactions

Post a Comment

0 Comments