G NEWS 24 : न्यायाधीशगणों के लिये पाँच दिवसीय मध्यस्थता प्रशिक्षण शुरू

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने किया शुभारंभ...

न्यायाधीशगणों के लिये पाँच दिवसीय मध्यस्थता प्रशिक्षण शुरू

ग्वालियर। न्यायाधीशगणों के लिये पांच दिवसीय मध्यस्थता प्रशिक्षण कार्यक्रम सोमवार 19 मई से यहाँ तानसेन रेजिडेंसी में शुरू हुआ। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार आयोजित हो रहे इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ग्वालियर ललित किशोर द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस मध्यस्थता प्रशिक्षण में ग्वालियर सहित भिंड व मुरैना जिले के न्यायाधीशगण भाग ले रहे हैं। 

प्रशिक्षण शुभारंभ के अवसर पर प्रधान जिला न्यायाधीश ललित किशोर ने कहा कि मध्यस्थता एक वैकल्पिक विवाद समाधान प्रक्रिया है, जिसका उपयोग दुनिया भर में विभिन्न प्रकार के विवादों को हल करने के लिए किया जा रहा है। यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें एक तटस्थ मध्यस्थ विवाद में शामिल पक्षों के बीच बातचीत की सुविधा प्रदान कराता है, जिससे वे अपने मतभेदों को सुलझाकर आपसी सहमति पर पहुंच सकें। 

इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश ऋतुराज सिंह चौहान, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रशांत पांडे, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रियंक भारद्वाज, नगर निगम मजिस्ट्रेट निशांत मिश्रा एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री सनातन सेन एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ग्वालियर के कर्मचारी भी उपस्थित रहे। सोमवार 19 मई से शुरू हुआ यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 23 मई तक चलेगा। न्यायाधीशगणों को सीनियर ट्रेनर एमसीपीसी नई दिल्ली सुरेंद्र सिंह एवं शाहिद मोहम्मद द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जावेगा। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments