लगभग 40 हजार वर्गफुट सरकारी जमीन था अतिक्रमण...
जिला प्रशासन ने रामजानकी मंदिर से जुड़ी बेशकीमती सरकारी जमीन से हटाए अतिक्रमण !
ग्वालियर । लश्कर क्षेत्र में आगरा-मुम्बई मार्ग पर स्थित बेशकीमती लगभग 40 हजार वर्गफुट सरकारी जमीन जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराई गई है। रामजानकी मंदिर से जुड़ी माफी मंदिर की इस जमीन से जिला प्रशासन, पुलिस तथा नगर निगम के मदाखलत दस्ते द्वारा मशीनों के सहयोग से अतिक्रमण हटवाए गए। जमीन की कीमत लगभग 7 करोड़ रूपए आंकी गई है। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर जिले में सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के उद्देश्य से चलाई जा रही मुहिम के तहत यह कार्रवाई की गई है।
एसडीएम लश्कर नरेन्द्र बाबू यादव के नेतृत्व में गई टीम ने सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटवाए। एसडीएम ने बताया कि ग्राम कोटा लश्कर स्थित सर्वे क्रमांक-1132 की लगभग 2 बीघा जमीन पुराने एबी रोड पर स्थित है। इस जमीन का लगभग 500 फुट हिस्सा एबी रोड के सामने है। इस वजह से इस जमीन की कीमत और भी ज्यादा है। तीन अतिक्रामकों द्वारा लगभग 40 हजार वर्गफुट पर अवैध रूप से दो अलग-अलग गैराज एवं पत्थर का फड़ संचालित किया जा रहा था।
रविवार को संयुक्त टीम ने मौके पर पहुँचकर नगर निगम की जेसीबी मशीन से ये सभी अतिक्रमण ध्वस्त कराए गए। कार्रवाई के लिये गई टीम में तहसीलदार शिवदत्त कटारे व विनय गोयल, उप पुलिस अधीक्षक यातायात नरेश अन्नौटिया, थाना प्रभारी जनकगंज एवं नगर निगम के अधिकारी शामिल थे।
0 Comments