G News 24 : महात्मा बुद्ध के मार्ग पर चलकर जीवन को धन्य बनाया जा सकता है : समीक्षा गुप्ता

नाट्य मंचन के जरिए भगवान बुद्ध के संदेश को किया सकार...

 महात्मा बुद्ध के मार्ग पर चलकर जीवन को धन्य बनाया जा सकता है : समीक्षा गुप्ता

ग्वालियर। भारत की भूमि आध्यात्मिक की भूमि है और यहां महात्मा गौतम बुद्ध जैसे विचारक और जीवन जीने का संदेश देने वाले संत अवतरित हुए हैं। हम सब जानते हैं कि उनके बताएं मार्गो में से एक मार्ग पर भी चलकर जीना शुरु कर दिया तो जीवन धन्य हो जाएगा । उक्त उद्बोधन पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता ने ने बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दिया। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने 50 मठ मंदिरों को चिन्हित किया गया है जो भारत पर्यटन में शामिल हैं । मठ  के अंदर अपार शांति मिलती है उनके प्रेरणादाई आदर्श हम सबके लिए बड़े कारगर सिद्ध होंगे । 

विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉक्टर राजकुमार आचार्य ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि महात्मा बुद्ध ने सिखाया है कि जीवन भर दीन दुखियों की सेवा करें उन्होंने अपने सब को छोड़कर मोच प्राप्त किया। उनके आदर्श को जीवन में जरूर उतारें । रवि अंबा ने कहा कि कई देश ऐसे हैं जहां बुद्ध के अनुयाई सर्वाधिक रहते हैं ।जबकि कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथिपूर्व बीज निगम अध्यक्ष बाल वह भाजपा नेता महेंद्र सिंह यादव ने कहा कि गौतम बुद्ध द्वारा जीवन में दुख से मुक्ति दिलाने के जो 8 मार्ग बताए गए हैं उन मार्गों पर चलकर अपने जीवन को दुख समाप्त किया जा सकते हैं तथा उन्होंने उंगली मार जैसे डाकु को सही मार्ग पर चलना सिखाया । शांति 38 मंगलो से जीवन को धन्य बनाया जा सकता है । 

नंदलाल बाल कल्याण समिति द्वारा एवं बौद्ध जयंती पर सोमवार को नाट्य मंचन एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जीवाजी विश्वविद्यालय के सभागार में किया गया। इस आयोजन की अध्यक्षता जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉक्टर राजकुमार आचार्य ने की । विशिष्ट अतिथि के रूप में बीज निगम के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र सिंह यादव रहे ।पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता, जे यू के कार्य परिषद एवं बाबू जगजीवन राम फाउंडेशन के मनोनीत सदस्य डॉ रवि अंब की उपस्थिति रही  ।  उक्त कार्यक्रम के समन्वय राजकुमार राजपूत एवं कार्यक्रम के संयोजक नंदलाल बाल कल्याण समिति के संरक्षक मुख्तार सिंह यादव रहे ।  कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कुलगुरु डॉक्टर राजकुमार आचार्य ने कहा कि आज पूरी दुनिया को भगवान बुद्ध की शिक्षाओं को अमल में लाकर शांति सद्भावना एवं मेल मिलाप पर आयोजित आधारित विश्व का सृजन करने की आवश्यकता है । कार्यक्रम  में समिति के अध्यक्ष रूप सिंह राजपूत एवं आनंद यादव, संजय सिंह ,बच्चन सिंह कोषाध्यक्ष सुरेश सिंह यादव सदस्य सुधा यादव एवं उषा पलिया ने अतिथि गणों का स्वागत किया। इस अवसर पर डॉक्टर संगीता कटारे सेवंती भगत डॉक्टर वंदनापुर प्रेमी एवं नीलम यादव को बौद्ध अलंकार प्राप्त प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Reactions

Post a Comment

0 Comments