अब ऑनलाइन प्रोविजनल डिग्री और मार्कशीट के साथ अर्हता भी ...
जीवाजी यूनिवर्सिटी के छात्रों को अब ऑनलाइन मिल सकेगी अर्हता !
ग्वालियर। जीवाजी यूनिवर्सिटी के छात्रों को अब ऑनलाइन प्रोविजनल डिग्री और मार्कशीट के साथ अर्हता भी ऑनलाइन मिलेगी।इसके लिए गुरूवार को कुलगुरू डॉ.राजकुमार आचार्य व कुलसचिव अरूण सिंह चौहान ने इसका शुभारंभ किया।इसके लिए जेयू 1 महीने तक ट्रायल पर काम करेगा। इसके बाद जो भी कमियां होंगी उन्हें दूर कर नियमित काम शुरू कर दिया जाएगा। अर्हता पर प्रोविजनल डिग्री और मार्कशीट की तरह ही डिजिटल सिग्नेचर रहेंगे, इससे इसका उपयोग कहीं भी किया जा सकेगा।
जेयू के कुलगुरू डॉ. राजकुमार आचार्य ने कहा कि वर्तमान में छात्र काफी दूर दराज से आते हैं जिससे उनको आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसलिए आज प्रोविजनल डिग्री व मार्कशीट की तरह अर्हता को भी ऑनलाईन कर दिया गया है। इससे निश्चित ही छात्रों को सुविधा होगी।
वहीं कुलसचिव अरूण सिंह चौहान ने कहा कि छात्रों को अर्हता में समय लगता था इसको ध्यान में रखते हुए अर्हता को भी ऑनलाईन कर दिया गया है इससे छात्र इसे आसानी से घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं।और छात्रों को परेशानी का भी सामना नहीं करना पड़ेगा।
जेयू मई में करेगा ट्रायल, जून से होगा नियमित-
जेयू मई में अर्हता का आनलाइन ट्रायल करेगा। जिससे दो दिन में अर्हता छात्रों को मिल जाएगी।जिससे इसमें आने वाली जो भी समस्याएं होंगी उन्हें दूर कर दिया जाएगा।इसे जून से छात्रों के लिए नियमित कर दिया जाएगा।
प्रोविजनल डिग्री की तरह मिल सकेगी अर्हता-
जीवाजी विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों के हितों को देखते हुए सभी व्यवस्थाओं को ऑनलाइन किया जा रहा है। जिस तरह अभी यूनिवर्सिटी प्रबंधन द्वारा छात्रों को प्रोविजनल डिग्री, माइग्रेशन, मार्कशीट ऑनलाइन आवेदन के बाद उनके घर तक डाक या स्पीड पोस्ट के माध्यम पहुंचाई जाती है। उसी प्रकार अब अर्हता भी ऑनलाइन आवेदन के बाद पहुंचाई जाएगी। छात्रों को इसके लिए किसी तरह से यूनिवर्सिटी आने की जरूरत नहीं पड़ेगी।यह आवेदन के दो दिन बाद मिल जायेगी। बाद मैं सेम डे मिलेगी।
छात्रों को मिलेगी बड़ी राहत-
विश्वविद्यालय प्रबंधन ने दूर दराज से आने वाले छात्रों की परेशानी को देखते हुए सभी प्रक्रिया ऑनलाइन करने का फैसला लिया है। इससे छात्रों को दूर से सफर नहीं करना पड़ेगा और उनका काफी समय भी बचेगा। विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा छात्रों के ऑनलाइन आवेदन के बाद उनकी प्रोविजनल डिग्री, मार्कशीट, कौशन मनी, अर्हता भेज दी जाएगी।
इस मौके पर डॉ. राजकुमार आचार्य, कुलसचिव अरूण सिंह चौहान, उपकुलसचिव कुलदीप सिंह चौहान, डॉ. एचके द्विवेदी, डॉ. विमलेंद्र सिंह राठौर, मयंक भावनानी सहित आई टी सेल के कर्मचारी उपस्थित रहे।
0 Comments