G News 24 : पंजाब में एयरफोर्स की हवाई पट्टी बेच दी,हाईकोर्ट ने छह हफ्ते में डीसी से मांगी रिपोर्ट !

 1965 और 1971 में  युद्ध के दौरान 'एडवांस लैंडिंग ग्राउंड' के रूप में इस्तेमाल किया गया था...

पंजाब में एयरफोर्स की हवाई पट्टी बेच दी,हाईकोर्ट ने छह हफ्ते में डीसी से मांगी रिपोर्ट !

फिरोजपुर । पंजाब के फिरोजपुर जिले के फत्तुवाला गांव में स्थित भारतीय वायुसेना की करीब 15 एकड़ जमीन, जिसे 1965 और 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान 'एडवांस लैंडिंग ग्राउंड' के रूप में इस्तेमाल किया गया था, उसे कथित रूप से वर्ष 2001 में निजी व्यक्तियों के नाम पर म्यूटेशन कर बेचा गया। यह गंभीर मामला सामने आने पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने हैरानी जताई और फिरोजपुर के जिलाधिकारी को छह हफ्तों के भीतर मामले की पूरी जांच कर रिपोर्ट दाखिल करने का सख्त निर्देश दिया।

याचिका पूर्व राजस्व अधिकारी निशान सिंह ने दाखिल की थी, जिन्होंने आरोप लगाया कि यह जमीन रक्षा मंत्रालय की थी, लेकिन राजस्व अधिकारियों की मिलीभगत से इसे हड़प लिया गया। अदालत ने स्पष्ट किया कि यदि जांच समयसीमा में पूरी नहीं होती है, तो याचिकाकर्ता पुनः सुनवाई के लिए याचिका को पुनर्जीवित कर सकते हैं। यह मामला सरकारी संपत्तियों की सुरक्षा और प्रशासनिक जिम्मेदारी पर गंभीर सवाल खड़े करता है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments