G News 24 : फौजी की हाथ-पैर काटकर बेरहमी से हत्या,पत्नी और उसका प्रेमी ही निकले कातिल !

 पत्नी का प्रेमी ही निकला कातिल,पुलिस ने दबोचा...

फौजी की हाथ-पैर काटकर बेरहमी से हत्या,पत्नी और उसका प्रेमी ही निकले कातिल  !

बलिया।  बलिया में मेरठ के सौरभ हत्याकांड की तर्ज पर बलिया में भी प्रेमी और पत्नी की खौफनाक साजिश का पर्दाफाश पुलिस ने किया है. मुठभेड़ में गिरफ्तार हत्यारोपी और उसकी प्रेमिका की काली करतूत सुनकर हर कोई हैरान है. यह जघन्य हत्याकांड बीते दिनों अंजाम दिया गया था. हत्या के बाद शव को कई टुकड़ों में करके अलग अलग स्थानों पर फेंक दिया गया था. दो दिन पहले खेत में मानव हाथ पैर कटे हुए मिले थे. इसके बाद पुलिस जांच में मानव अंगों की शिनाख्त रिटायर्ड बीआरओ जवान देवेंद्र के रूप में हुई. इसके बाद पुलिस कातिलों की तलाश कर रही थी.

अपर पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर के अनुसार सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के गांव खरीद के दियारे में शनिवार को पॉलिथीन में कटे हाथ-पैर मिले थे. सोमवार को एक पुराने कुएं से शेष अंग भी बरामद हुए. शव की शिनाख्त खेजुरी थाना क्षेत्र के हरिपुर निवासी देवेंद्र राम (62) के रूप में हुई. देवेंद्र बॉर्डर रोड्स ऑर्गनाइजेशन (बीआरओ) में इलेक्ट्रिशियन था. इसके बाद जांच पड़ताल में देवेंद्र राम की पत्नी भूमिका संदिग्ध प्रतीत हुई. पड़ताल में पता चला कि देवेंद्र की पत्नी के संबंध ट्रक ड्राइवर अनिल यादव से हैं. जिसको लेकर पति-पत्नी के बीच कलह होती थी. इसी वजह से पत्नी ने प्रेमी के साथ योजना बनाकर कोतवाली थाना क्षेत्र के बहादुरपुर स्थित मकान में देवेंद्र की हत्या कर दी. इसके बाद शव छुपाने की नीयत से हाथ-पैर और धड़ काट कर बोलेरो गाड़ी से ले जाकर सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के दियारा में फेंक दिया था.

अपर पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर के मुताबिक देवेंद्र की हत्या में दोनों की संलिप्तता उजागर होने के बाद हत्यारोपी अनिल की तलाश में पुलिस टीम लगाई गई थी. सोमवार को मुखबिर खास की सूचना पर चेकिंग के दौरान आरोपी अनिल यादव से मुठभेड़ हो गई. आरोपी ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया. इसके बाद जवाबी कार्रवाई में अनिल के पैर में गोली लग गई. इसके बाद उसे दबोच लिया गया. साथ ही हत्या में सहयोग करने वाले साथी सतीश यादव को दौड़ा कर पकड़ लिया गया. मामले में देवेंद्र की पत्नी, अनिल यादव और सतीश यादव पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.


Reactions

Post a Comment

0 Comments