हर्ष उल्लास के साथ मना चौथा पूर्व छात्र सम्मेलन ...
माधव विधि महाविद्यालय का चौथा पूर्व छात्र भेट (सम्मेलन ) का आयोजन !
ग्वालियर। रविवार को बड़े हर्ष उल्लास के साथ महाविद्यालय में चौथा पूर्व छात्र भेट (सम्मेलन ) का आयोजन किया गया। चार सत्रों में आयोजित इस कार्यक्रम का प्रथम सत्र उद्घाटन सत्र था द्वितीय तस्मे में श्री गुरुवे नमः तृतीय सत्र परिचय सत्र चतुर्थ सत्र सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि डीएसपी साइबर श्री संजीव नयन शर्मा जी थे उन्होंने पूर्व छात्रों से संवाद करते हुए उन सभी से साइबर ऑफेन्स से होने वाले दुष्परिणाम और किस प्रकार से साइबर अपराधों से बचा जा सकता है इसके बारे में विस्तार से बताया।
प्रथम सत्र की अध्यक्षता महाविद्यालय के पूर्व छात्र एवं पूर्व शासीनिकाय अध्यक्ष एडवोकेट श्री आनंद करार जी ने की उन्होंने अपने अध्यक्ष उद्बोधन में कहा कि किस तरह से माधव विधि महाविद्यालय आज वट वृक्ष का रूप ले चुका है उन्होंने माधव विधि महाविद्यालय की विधि कक्षाओं के प्रारंभ से लेकर वर्तमान तक का सफर जिन-जिन चरणों से बीता है और इस महाविद्यालय को आज इस आयाम पर लाने में जितने महानुभावों का योगदान है उन सभी को आज उसे मंच से याद कर और उन्होंने महाविद्यालय के छात्रों को भविष्य में बेहतर करने का और दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की कर विधि के क्षेत्र में सफल व्यवसाय बनने का आशीर्वाद दिया।
तृतीय सत्र परिचय सत्र था जिसमें पूर्व छात्रों ने अपना परिचय सभी के साथ किया महाविद्यालय में उच्चतम न्यायालय में कार्यरत यदुनंदन से लेकर मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में एवं जिला कोर्ट में विभिन्न पदों पर कार्यरत एवं अपने महाविद्यालय को गोरावांवित करने वाले सभी पूर्व छात्रों ने अपने परिचय के साथ-साथ महाविद्यालय में बिताए हुए अपने यादगार पलों को भी साझा किया।
इस अवसर पर उन्होंने अपने पूर्व गुरुओं का भी स्मरण कर उन्हें इस मंच से याद किया उन्होंने कहा कि कुसुम लता चौहान मैडम,डॉक्टर मनोज शर्मा जी एवं राधेश्याम सर और नीति मैडम इन सभी का पढ़ाने का तरीका अनोखा था क्लास में याद करवा देना उनकी कला में शामिल था और आज भी मैडम की डांट उस डांट के पीछे छिपा स्नेह हम सब को महाविद्यालय से जोड़े रखता है। इस प्रकार छात्र भाव विभोर हुए जिस समय वह पढ़ते थे और आज वर्तमान समय में महाविद्यालय का स्वरूप है उसको काफी सराहा।
इसके बाद सभी ने अपनी-अपनी कक्षाओं में गए कक्षाओं में जाकर अपनी अपनी कॉलेज समय की मेमोरी व स्मृतियों को ताज किया कुछ अपनी बैक बेंच पर बैठे तो कुछ लोगों ने अपने में से ही कुछ को टीचर बनाया चतुर सत्र सांस्कृतिक सत्र रहा जिसमें माही ने भरतनाट्यम की प्रस्तुति दी घूमर नृत्य की प्रस्तुति अनुश्री ने एवं पंजाबी नृत्य की प्रस्तुति चेतना ने दी। देशभक्ति गीत एवं देशभक्ति गजलों की प्रस्तुति कुमकुम तिवारी ने की इस अवसर पर आराध्या अकादमी के छात्राएं आई पूनम एवं कीर्ति आदि ने भी मनमोहक प्रस्तुति दी।
तृतीय सत्र व चतुर सत्र पर मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा के युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्री प्रतीक तिवारी जी उपस्थित रहे इस अवसर पर अध्यक्षता महाविद्यालय के शासीनिकाय सदस्य श्री जयप्रकाश मिश्रा जी ने की इस कार्यक्रम के संयोजक महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉक्टर राहुल शर्मा जी एवं सहसंयोजक श्री विवेक मिश्रा जी एवं श्रीमती रोली श्रीवास्तव की थी स्टूडेंट कोऑर्डिनेटर अंकित एवं अरुण और हिमांशु रहे कार्यक्रम का संचालन अजिता सिंह चौहान ने एवं आभार प्रदर्शन डॉक्टर नीति पांडे मैडम ने किया इस अवसर पर महाविद्यालय की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ ममता मिश्रा भी उपस्थित रही।
0 Comments