G News 24 : सरकार ने दिया है आदेश 'कर्मचारी भगवान को चढ़ाएं दो-दो मुट्ठी चावल',

 सरकारी दफ्तर में अजीबोगरीब फरमान...

सरकार ने दिया है आदेश 'कर्मचारी भगवान को चढ़ाएं दो-दो मुट्ठी चावल', 

उत्तराखंड के चंपावत जिले में एक सरकारी दफ्तर में अजीबोगरीब आदेश जारी हुआ है। यहां सभी कर्मचारियों को घर से दो-दो मुट्ठी चावल लेकर आने को कहा गया है। इस चावल को मंदिर में चढ़ाया जाएगा। उत्तराखंड के चंपावत जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।

यहां के लोहाघाट में लोक निर्माण विभाग के राष्ट्रीय राजमार्ग खंड कार्यालय के अधिशासी अभियंता ने एक अजीबोगरीब फरमान जारी किया है। यह फरमान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है कि सभी कर्मचारी घर से दो-दो मुट्ठी चावल देवी-देवताओं को चढ़ाएं। दरअसल, यहां एक कर्मचारी की सेवा पुस्तिका खो गई है, जिसे खोजने का प्रयास किया जा रहा है। इसी संदर्भ में यह आदेश जारी किया गया है। 

आलमारी से खो गई सेवा पुस्तिका

अधिशासी अभियंता आशुतोष कुमार ने यह आदेश जारी है। इसमें खंड में काम कर रहे सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से शनिवार को अपने घर से कार्यालय आते समय दो-दो मुट्ठी चावल लाने को कहा गया है। इस चावल को देवता को अर्पित किया जाएगा। जारी आदेश में कहा गया है कि खंड में कार्यरत अपर सहायक अभियंता जय प्रकाश की सेवा पुस्तिका अधिष्ठान सहायक प्रथम की अलमारी से खो गयी है। काफी खोजबीन के बावजूद यह नहीं मिल पा रही है, जिस कारण अधिष्ठान सहायक एवं जय प्रकाश दोनों मानसिक रूप से परेशान हो गए हैं। 

दो-दो मुट्ठी चावल लाने का आदेश

वहीं इस समस्या के समाधान के लिए अधिशासी अभियंता ने अनूठा सुझाव देते हुए कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी अपने-अपने घर से दो-दो मुट्ठी चावल लेकर आएं जिन्हें देवता को अर्पित कर दिया जाएगा। इस दैवीय उपाय से गायब सेवा पुस्तिका की समस्या का समाधान निकल सकता है। पत्र में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से शनिवार को कार्यालय में दो-दो मुट्ठी चावल लेकर उपस्थित होने को कहा गया है, जिन्हें मंदिर में चढ़ाने की व्यवस्था की जाएगी। वहीं ये आदेश जारी होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिस पर लोगों ने भी तरह-तरह के कमेंट किए हैं। 

तीन दिन में मांगा स्पष्टीकरण

हालांकि लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता राजेश चंद्र ने अधिशासी अभियंता को नोटिस जारी कर इस मामले में जवाब मांगा है। उन्होंने तीन दिन के भीतर इस पर स्पष्टीकरण देने को कहा है। इसके साथ ही नोटिस में कहा गया है कि ऐसा न करने पर आशुतोष कुमार के खिलाफ कर्मचारी आचरण नियमावली 2002 के तहत कार्रवाई की जाएगी। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments