G News 24 : यूट्यूबर ज्योति पहलगाम हमले से पहले चीन भी गई थी, पहलगाम जुड़े हो सकते हैं तार !

  एसेट के रूप में ज्योति का इस्तेमाल कर रहा था पाकिस्तान...

यूट्यूबर ज्योति पहलगाम हमले से पहले चीन भी गई थी, पहलगाम जुड़े हो सकते हैं तार !

हरियाणा के हिसार से पुलिस ने यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया है। ज्योति पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप हैं। ज्योति फिलहाल पांच दिन की रिमांड पर है। उससे पूछताछ की जा रही है। हरियाणा पुलिस का कहना है कि उन्हें सेंट्रल एजेंसी से इनपुट मिला था, जिसके आधार पर ज्योति को अरेस्ट किया गया। वह कई बार पाकिस्तान जा चुकी है, चीन भी गयी है। पहलगाम में जब हमला हुआ था तो ज्योति पाकिस्तान के हाई कमीशन के दानिश के सम्पर्क में थी।

पुलिस के अनुसार ज्योति के बैंक एकाउंट और फोन और लैपटॉप की जांच की जाएगी। पाकिस्तान के लोग ज्योति मल्होत्रा को एक एसेट के तौर पर इस्तेमाल कर रहे थे। ज्योति मल्होत्रा जितनी बार पाकिस्तान गयी है, उसका खर्चा पाकिस्तान ने दिया था। ज्योति मल्होत्रा के साथ कुछ लोगो को भी आइडेंटफाई किया गया है। पुलिस अधिकारी उनकी जांच कर रहे हैं। ज्योति मल्होत्रा जब पाकिस्तान गयी थी तो कुछ बड़े लोगों से भी मिली थी, उस पहलू पर भी जांच की जा रही है। 

ज्योति मल्होत्रा इंटेलिजेंस एजेसी के राडार पर थी। ज्योति मल्होत्रा के सोशल मीडिया अकॉउंट की भी जांच की जा रही है। उसके सारे विडियो की जांच की जा रही है। ज्योति पर पाकिस्तान को भारत की गोपनीय सैन्य जानकारियां भेजने का आरोप है। ज्योति मल्होत्रा 'ट्रैवल विद जो' नाम से यूट्यूब चैनल चलाती है। ज्योति दो बार पाकिस्तान भी हो आई है। यू ट्यूब पर ज्योति के चैनल के  3 लाख 77 हजार सब्सक्राइबर हैं। इंस्टाग्राम में ज्योति के 1 लाख 32 हजार सब्सक्राइबर हैं। फेसबुक में ज्योति के 3 लाख 21 हजार फॉलोअर्स हैं।

दानिश के साथ दोस्ती

पाकिस्तान जाने के लिए वीजा के सिलसिले में ज्योति का भारत स्थित पाकिस्तान हाईकमीशन जाना हुआ था। पाकिस्तान हाईकमीशन में ज्योति की मुलाकात पाकिस्तान हाई कमीशन के कर्मचारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई। ज्योति ने पाकिस्तान हाई कमीशन के अंदर का वीडियो बनाया है। इस वीडियो में ज्योति के साथ जो शख्स दिख रहा है। ये एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश है। ये पाकिस्तान हाईकमिशन में काम करने वाला वही दानिश है, जिसे भारत सरकार ने 13 मई को परसोना नॉन ग्राटा डेक्लेयर करते हुए देश छोड़ने का आदेश दे दिया था।

Reactions

Post a Comment

0 Comments