प्यार मोहब्बत की हुकूमत होनी चाहिए, नफरत की नहीं...
मैं दुआ करता हूं भारत-PAK में जंग न हो : मौलाना मदनी
जमीयत उलमा-ए-हिन्द के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई मामलों को लेकर बातचीत की. कश्मीर में आतंकियों के घर गिराए जाने से लेकर भारत पाकिस्तान युद्ध समेत कई मुद्दों पर उन्होंने बात की. सबसे पहले पहलगाम आतंकी हमले को लेकर उन्होंने कहा कि जो लोग जाहिल है वह कुछ भी करते हैं. इस्लाम इसकी इजाजत नहीं देता. जो आदमी इस्लाम को नहीं मानता तो उसे खत्म कर दो, ऐसा कुछ नहीं है.
आतंकियों के घर गिराए जाने को लेकर अरशन मदनी ने कहा कि अगर वह आतंकवादी थे घर गिरा दिया तो ठीक किया है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ना मैं पाकिस्तान जाता हूं. ना मेरा कोई ताल्लुक है पाकिस्तान से. हम जो हुआ है उसकी मज़म्मत करते हैं. भारत-पाक युद्ध को लेकर मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि मैं जंग की मुखालफत करता हूं. कितनी जंग पाकिस्तान से हो गई, क्या हल निकला. जिस दिन जंग होगी, हिन्दुस्तान के पैसे की कीमत जमीन पर आ जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि मैं घबराता हूं जब दोनों मुल्कों की लड़ाई की बात आती है. पाकिस्तान का हिंदुस्तान से कोई मुकाबला नहीं है. मैं दुआ करता हूं की जंग ना हो.
अरशद मदनी से जब पूछा गया कि भारत ने पाकिस्तान का पानी बंद कर दिया तो उन्होंने पहले हंसी में कहा कि आपने प्रेस कॉन्फ्रेंस रखकर मेरा खाना बंद कर दिया. सिंधु जल समझौते को लेकर कहा कि क्या ये आसान है, इन दरियाओं को कहां ले जाओगे. प्यार मोहब्बत की हुकूमत होनी चाहिए. नफरत की हुकूमत नहीं होनी चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि हजार वर्ष से सतलज, रावी, चेनाब, व्यास, झेलम बह रहे हैं और वहां जाकर दरिया ए सिंध बन जाते हैं. इतना आसान है क्या पानी को रोकना?
0 Comments