नई दिल्ली से खजुराहों के बीच चलने वाली ...
अब 8 के बजाय 16 कोचों के साथ दौड़ेगी वंदे भारत,वेटिंग से यात्रियों को मिलेगी राहत !
ग्कलियर. नई दिल्ली से खजुराहों के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिये अच्छी खबर है। अब यह ट्रेन 16 मई से 8 कोच की जगह अब 16 कोच के साथ चलेगी। इससे वेटिंग टिकट से यात्रियों से राहत मिलेगी।
ट्रेन नम्बर 22470/22469 नयी दिल्ली-खजुराहों वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अभी तक 8 कोचों के रैक साथ संचालित हो रही थी। जिसे अब बढ़ाकर 16 कोच कर दिया गया है। यह परिवर्तन 16 मई से लागू होगा। इस विस्तार से ज्यादा यात्रियों को वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रा करने को मिलेगा।
0 Comments