G News 24 : धार्मिक जुलूस के दौरान मची भगदड़,7 की मौत और 30 घायल !

   श्री लैराई जात्रा के दौरान  नॉर्थ गोवा के शिरगांव में हुआ हादसा ...

धार्मिक जुलूस के दौरान मची भगदड़,7 की मौत और 30 घायल !

पणजी।  नॉर्थ गोवा के शिरगांव में आयोजित एक पारंपरिक धार्मिक जुलूस के दौरान गुरुवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। श्री लैराई जात्रा के दौरान मची भगदड़ में कम से कम 7 लोगों की जान चली गई, जबकि 30 से अधिक लोग घायल हो गए। हादसे के बाद सभी घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

यह आयोजन देवी लैराई के सम्मान में हर साल बड़े धूमधाम से होता है, जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल होते हैं। इस बार 2 मई की रात को हुए जुलूस में लगभग 40 से 50 हजार लोग मौजूद थे। शुरुआती जांच में सामने आया है कि जुलूस के मार्ग में एक ढलान होने की वजह से भीड़ असंतुलित हो गई और एक साथ आगे बढ़ने के प्रयास में भगदड़ मच गई।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अचानक हुई अफरा-तफरी में लोग एक-दूसरे पर गिरने लगे और कई श्रद्धालु कुचल गए। हादसे में मृतकों में महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल हैं, जबकि घायलों में बच्चों की संख्या भी देखी गई है।

घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने अस्पताल जाकर घायलों का हालचाल जाना और मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की। स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने त्वरित राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं। गंभीर रूप से घायलों का इलाज जारी है और अधिकारियों ने घटना की विस्तृत जांच के आदेश दे दिए हैं।

Reactions

Post a Comment

0 Comments