6 तोला सोने के गहने, आधा किलो चांदी और 30000 नकद शामिल...
बैंक ऑडिटर के सूने घर में हुई करीब 5 लाख रुपए की चोरी !
ग्वालियर। बहोड़ापुर थाना क्षेत्र स्थित विनय नगर में एक बैंक ऑडिटर के सूने घर के ताले तोडक़र घर में घुसे चोर करीब 5 लाख रुपए की चोरी कर ले गए, जिसमें 6 तोला सोने के गहने, आधा किलो चांदी और 30 हजार रुपए नकद शामिल हैं। घर के मालिक मारुति नंदन कुमार जो मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक में ऑडिटर हैं, घटना के वक्त शिवपुरी में बैंक ऑडिट के सिलसिले में गए थे।
वहीं, उनकी पत्नी और बच्चे कुछ दिन पहले ही अपने पैतृक निवास पटना (बिहार) चले गए थे। घर में ताला देखकर चोर गिरोह ने वारदात को अंजाम दिया। गत देर रात जब मारुति नंदन वापस लौटे तो घर के ताले टूटे मिले और अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने निरीक्षण के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
घटना स्थल के आसपास कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं है, लेकिन पुलिस अब बैंक ऑडिटर के घर की ओर आने वाले मार्गों पर लगे कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपियों का सुराग लगाया जा सके। बहोड़ापुर थाना प्रभारी ने बताया कि चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। आसपास के इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही आरोपियों को पहचान कर पकड़ लिया जाएगा।
0 Comments