G.NEWS 24 : मंडियो से गीला कचरा गौशाला पहुंचाने की योजना तैयार की जाए : निगमायुक्त

बायो सीएनजी गैस प्लांट में किसी तरह की रुकावट न आए...

मंडियो से गीला कचरा गौशाला पहुंचाने की योजना तैयार की जाए : निगमायुक्त

ग्वालियर। लाल टिपारा स्थित आदर्श गौशाला में स्थापित किए गए बायो सीएनजी गैस प्लांट का संचालन व गैस बनाने की प्रक्रिया की शुरुआत हो नहीं पा रही। करीब चार महीने से इसी बात का फैसला नहीं हो पा रहा कि इसका प्रबंधन व संचालन कौन करेगा। इन सवालों पर संभवत: अब पूर्ण विराम लगता नजर आ रहा है। 

रविवार सुबह निगमायुक्त संघ प्रिय गौशाला पहुंचे और वहां अधिकारियों के साथ बायो सीएनजी गैस प्लांट को शुरु करने के लिए लंबी चर्चा की। निगमायुक्त को बताया गया कि गेल अर्थोरिटी ने गैस खरीदने की बात कही है। कब से खरीदेंगे इसका ठीक-ठीक जबाव नहीं मिला है। बायो सीएनजी गैस प्लांट में किसी तरह की रुकावट न आए इसके लिए निगमायुक्त ने कार्ययोजना बनाने के लिए कहा है। 

निगमायुक्त संघ प्रिय ने मीटिंग में कहा कि सब्जी व फल मंडियों से जो गीला कचरा निकलता है, उसे एकत्रित कर गौशाला भिजवाने की योजना तैयार की जाए। ऐसी ही योजना होटल व रेस्टारेंट से निकलने वाले बचे व लोगों द्वारा छोड़े गए भोजन को लेकर बनाने के निर्देश दिए। गौशाला में हुई इस बैठक में अपर आयुक्त विजयराज, सिटी प्लानर पवन सिंघल, ग्रामीण उपायुक्त रजनीश गुप्ता, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वैभव श्रीवास्तव, कार्यशाला प्रभारी शैलेन्द्र सक्सैना सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments