G News 24 : पीएम गति शक्ति पोर्टल के माध्यम से मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी होगा क्रियान्वयन !

 मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी संबंधी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिये जिला स्तरीय समिति गठित... 

पीएम गति शक्ति पोर्टल के माध्यम से मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी होगा क्रियान्वयन !

ग्वालियर।  राज्य शासन के औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत आर्थिक क्षेत्रों में मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी संबंधी योजनाओं के लिये एकीकृत वेब पोर्टल विकसित किया गया है। इस सिलसिले में ग्वालियर जिले में पीएम गति शक्ति पोर्टल पर मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी संबंधी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति गठित की गई है। 

इस समिति में जिला पंचायत के सीईओ  विवेक कुमार, अपर कलेक्टर कुमार सत्यम, नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय, जिला भू-अर्जन अधिकारी सूर्यकांत त्रिपाठी, जिला परिवहन अधिकारी विक्रमजीत सिंह कंग, कार्यपालन यंत्री राष्ट्रीय राजमार्ग इन्दर सिंह जादौन, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी मनीष कुमार शर्मा, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन  पंकज सेंगर, उप महाप्रबंधक विद्युत वितरण कंपनी सतीश चतुर्वेदी, कार्यपालन यंत्री पीएचई सुश्री मेघा शर्मा, टाउन एण्ड कंट्री प्लानिंग के जिला अधिकारी कृष्णकांत कुशवाह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सचिन श्रीवास्तव, जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार, जिला खनिज अधिकारी प्रदीप भूरिया, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र कालू सिंह सोलंकी, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी सुश्री तृप्ति निगम, कार्यकारी संचालक औद्योगिक केन्द्र विकास निगम प्रतुल सिन्हा, उप संचालक कृषि आर एस शाक्यवार, परियोजना निदेशक राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण उमाकांत मीना एवं जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस आशीष जैन शामिल किए गए हैं। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments