G News 24 : दुश्मनों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें इस हमले की कीमत चुकानी पड़ेगी : डा. यादव

 आतंकवाद के खिलाफ हमारा देश एकजुट है...

दुश्मनों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें इस हमले की कीमत चुकानी पड़ेगी : डा.  यादव 

पहलगाम आतंकी हमले पर रोष व्यक्त करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि दुश्मनों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें इस हमले की कीमत चुकानी पड़ेगी। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कड़ी निंदा की है। एक्स हैंडल पर संवेदना जताते हुए उन्होंने कहा कि पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ कायराना आतंकी हमला घोर निंदनीय है। इस कायराना और अमानवीय कृत्य में कई निर्दोष लोगों की जान गई है। मैं सभी दिवंगतों की पुण्यात्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

मिलेगा कड़ा जवाब

सीएम मोहन यादव ने कहा कि इस घृणित कृत्य में अपने प्रियजनों को खोने वाले सभी शोकाकुल परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि हमले में सभी घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। आतंकवाद के खिलाफ हमारा देश एकजुट है,आतंकवादियों की जम्मू-कश्मीर को अशांत करने की कोई भी साजिश कभी कामयाब नहीं होगी और इस कुकृत्य का मुंहतोड़ जवाब आतंकियों को अवश्य मिलेगा।

केंद्रीय गृह मंत्री मामले पर रख रहे हैं कड़ी नजर

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस मामले पर कड़ी नजर रख रहे हैं। दुश्मनों को बख्शा नहीं जाएगा और आतंकियों को हमले की कीमत चुकानी पड़ेगी।  सीएम ने कहा कि हमें इस समय धैर्य रखना होगा, लेकिन दुश्मनों को बख्शा नहीं जाएगा।

आतकी हमले में 26 लोगों की मौत

बता दें कि आतंकवादियों ने मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के प्रमुख पर्यटन स्थल पहलगाम में हमला किया जिसमें 26 लोग मारे गए और कई घायल हो गए। मृतकों में दो विदेशी नागरिक थे जिसमें एक संयुक्त अरब अमीरात से और एक नेपाल से था। प्रधानमंत्री ने हमले के बाद सऊदी अरब की अपनी यात्रा बीच में ही समाप्त की और भारत लौट आए। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी तत्काल जम्मू कश्मीर पहुंचे और वहां सुरक्षा हालात का जायजा ले रहे हैं। यह हमला 2019 में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद सबसे बड़े आतंकी हमलों में से एक है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments