G NEWS 24 : आवेदक को छोटी-छोटी समस्याओं के लिए बार बार जनसुनवाई के चक्कर न लगाने पडें : निगमायुक्त

समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया...

आवेदक को समस्याओं के लिए बार-बार जनसुनवाई के चक्कर न लगाने पडें : निगमायुक्त

ग्वालियर। जनसुनवाई में आने वाली समस्याओं का निराकरण गंभीरता पूर्ण के साथ संतुष्टिपूर्ण करें। जिससे आवेदक को छोटी-छोटी समस्याओं के लिए बार बार जनसुनवाई के चक्कर न लगाने पडें। उक्ताशय के निर्देश नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने संबंधित अधिकारियों को जनसुनवाई में दिए। जनसुनवाई में अपर आयुक्त विजय राज, अनिल दुबे, अपर आयुक्त वित्त श्रीमती रजनी शुक्ला, उपायुक्त डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

सिटीसेंटर स्थित निगम मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई में वार्ड 14 लवकुश नगर सेवा नगर निवासी सुषमा शाक्य ने अवैध निर्माण कार्य को हटाये जाने के संबंध में, वार्ड 37 जीवाजीगंज निवासी आलोक कुशवाह ने अपनी निजी भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटवाये जाने के संबंध में, वार्ड 15 मॉ वैष्णो पुरम कॉलोनी निवासीगणों ने आवेदन देते हुए बताया कि क्षेत्र में अवैध डेयरियों से निकलने वाले गोबर को नाली में बहाने से सीवर चौक हो जाता है, आवेदकों ने उचित कार्यवाही के संबंध में, वार्ड 54 मिस्त्री खाना चना कोठार कम्पू निवासी श्रीमती नूरजहां ने आवेदन देते हुए बताया कि चार लोगों ने निगम की शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर मकान बना रहे हैं, आवेदिका ने उचित कार्यवाही के संबंध सहित अनेक समस्याओं के आवेदन आवेदकों ने निगमायुक्त को दिये। 

निगमायुक्त ने सुनवाई करते हुए कुछ समस्याओं का निराकरण त्वरित करते हुए बांकी समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके साथ ही जनसुनवाई में पेयजल, अतिक्रमण, सफाई, विद्युत, आवास, सीवर सफाई, नामांतरण आदि से संबंधित 40 से अधिक आवेेदन प्राप्त हुए, जिनके निराकरण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश निगमायुक्त ने दिए। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments