कांस्टेबल की वर्दी भी फाड़ी...
पुलिसकर्मियों को शराबियों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा !
भोपाल। भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन पर शराब के नशे में देर रात युवकों ने जमकर हंगामा किया. हेड कांस्टेबल ने शराब पीने से रोका तो उसको जमकर पीटा गया और वर्दी भी फाड़ दी. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन परिसर में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात बड़ा हंगामा हो गया. रात करीब दो बजे शराब के नशे में धुत युवकों ने जीआरपी थाना पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और अभद्र गालियां दीं.
पुलिस टीम स्टेशन परिसर स्थित बंसल वन शॉप्स और रेस्टोरेंट्स को बंद कराने पहुंची थी. इसी दौरान कुछ युवक एक कार में बैठकर शराब पी रहे थे. पुलिस ने उन्हें मौके से हटने के लिए टोका तो विवाद शुरू हो गया.बात बढ़ते-बढ़ते हाथापाई में बदल गई.
प्रधान आरक्षक संदीप, प्रधान आरक्षक कमल रघुवंशी और प्रधान आरक्षक नजर दौलत खान के साथ आरोपियों ने जमकर झूमाझटकी की हमले में दौलत खान की वर्दी तक फाड़ दी गई. घटना का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें तीन युवक पुलिसकर्मियों को जीआरपी की सरकारी जीप का दरवाजा खोलकर पीटते हुए नजर आ रहे हैं.
पुलिसकर्मियों को युवक लगातार गंदी-गंदी गालियां भी दे रहे हैं.हंगामा होते ही स्टेशन परिसर में भारी भीड़ जमा हो गई थी.पुलिस ने बताया कि इस मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. मुख्य आरोपी जितेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है.जबकि उसके दो साथी फरार हैं.पुलिस फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है.
0 Comments