G News 24 : अमेरिका गए राहुल गांधी के बयान पर फिर मचा बवंडर,चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर उठाए सवाल !

  निष्पक्षता से समझौता करने और सिस्टम में बहुत बड़ी गड़बड़ी होने का आरोप लगाया...

अमेरिका गए राहुल गांधी के बयान पर फिर मचा बवंडर,चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर उठाए सवाल !

बोस्टन। इंडिया में कोई राहुल गांधी की सुनता नहीं और ना ही इन्हें कोई सीरियसली लेता है यही कारण है कि जब भी वे विदेश में होते हैं तो भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था को लेकर उल्टी जरूर करते हैं। ये उनकी आदत बन चुकी है। अभी अमेरिका दौरे पर गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर कई गंभीर सवाल उठाए हैं. 

बोस्टन की ब्राउन यूनिवर्सिटी में राहुल ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए कहा कि महाराष्ट्र में जितने युवा हैं, वहां उससे ज्यादा वोटिंग हुई है. उन्होंने चुनाव आयोग पर निष्पक्षता से समझौता करने का भी आरोप लगाया. कांग्रेस सांसद ने कहा कि देश की चुनाव प्रणाली में काफी समस्या है. 

महाराष्ट्र चुनाव में जितने युवा उससे ज्यादा वोट पड़े. शाम 5.30 से 7.30 बजे के बीच 65 लोगों ने वोट डाले. ऐसा होना किसी तरह से संभव नहीं है. एक वोट देने में औसतन 3 मिनट का समय लगता है. 65 लाख वोटों में रात 2 बजे तक का समय लग जाता. जबकि वोट रात के 2 बजे तक नहीं डाले गए थे.

'चुनाव आयोग ने निष्पक्षता से किया समझौता'

महाराष्ट्र में वोटिंग पर सवाल उठाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हमने पूछा था वीडियोग्राफी हो रही है या नहीं. चुनाव आयोग ने इनकार कर दिया और नियम भी बदल दिया. उन्होंने कहा कि अब आप वोटिंग की वीडियोग्राफी की मांग भी नहीं कर सकते. अमेरिका में राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर निष्पक्षता से समझौता करने और सिस्टम में कुछ बहुत बड़ी गड़बड़ी होने का आरोप लगाया. कांग्रेस नेता ने कहा कि उन्होंने ये बात सार्वजनिक तौर पर कई बार कही है. कॉमनवेल्थ के समय पर भी अमेरिका में जाकर ऐसा बयानबाजी की थी. उनके तमाम नेता भी भारत के खिलाफ बोल रहे थे.

राहुल गांधी भारत और भारत के महान लोकतंत्र को अपमानित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब यूएस के उपराष्ट्रपति भारत आए हैं ऐसे में राहुल अमेरिका की धरती पर जाकर भारत के लोकतंत्र के खिलाफ बोल रहे हैं. कांग्रेस पार्टी की आदत ऐसी ही है. कॉमनवेल्थ के समय पर भी अमेरिका में जाकर बयानबाजी की थी.

चुनाव आयोग पर राहुल गांधी के सवाल 

महाराष्ट्र चुनाव में जितने युवा उससे ज्यादा वोट पड़ेशाम 5.30 से 7.30 बजे के बीच 65 लोगों ने डाले वोटऐसा होना किसी तरह से संभव नहींएक वोट देने में औसतन 3 मिनट का समय65 लाख वोट में रात के 2 बज जाते2 बजे तक नहीं डाले गए वोट हमने पूछा था वीडियोग्राफी हो रही है या नहींचुनाव आयोग ने इनकार किया, नियम भी बदल दियाअब आप वोटिंग की वीडियोग्राफी की मांग भी नहीं कर सकतेचुनाव आयोग ने निष्पक्षता से समझौता कियासिस्टम में कुछ बहुत बड़ी गड़बड़ी है

राहुल गांधी पर बीजेपी का हमला

ऐसा पहली बार नहीं है जब राहुल गांधी ने विदेश में जाकर इस तरह की बयानबाजी की है. इससे पहले भी वह इस तरह के बयान दे चुके हैं. वहीं बीजेपी राहुल गांधी के बयान पर हमलावर है. बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने राहुल गांधी के बयान को लेकर उन पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस नेता विदेश जाकर संवैधानिक संस्थाओं का अपमान करते हैं. ये उनकी पहचान बन गई है. अब संबित पात्रा भी उन पर हमलावर हैं.

Reactions

Post a Comment

0 Comments