G News 24 : अमरनाथ यात्रा के लिए ग्वालियर में पंजीयन प्रक्रिया हुई आसान !

  ग्वालियर में अमरनाथ यात्रा 2025 में अमरनाथ यात्रियों के लिए बड़ी राहत...

अमरनाथ यात्रा के लिए ग्वालियर में पंजीयन प्रक्रिया हुई आसान !

ग्वालियर अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए ग्वालियर से एक राहत भरी खबर सामने आई है। अब श्रद्धालुओं को पंजीयन कराने में पहले जैसी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि ग्वालियर के नया बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक में अब दो काउंटर पर पंजीयन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। यह संभव हो पाया है कलेक्टर रुचिका चौहान के प्रयासों से, जिन्होंने श्राइन बोर्ड जम्मू से चर्चा कर एक नई आईडी की व्यवस्था कराई है।

अब दो ID से होगा ऑनलाइन पंजीयन

ग्वालियर में पंजाब नेशनल बैंक एकमात्र ऐसा बैंक है जहां अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीयन किया जा रहा है। पहले पंजीयन के दौरान अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो गई थी, लेकिन कलेक्टर रुचिका चौहान ने स्थिति को भांपते हुए संयुक्त कलेक्टर संजीव जैन को बैंक भेजा और व्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश दिए। अब बैंक में दो ID से ऑनलाइन पंजीयन किया जा रहा है, जिससे प्रतिदिन 150 से 200 श्रद्धालुओं का पंजीयन संभव हो पाएगा।

टोकन सिस्टम से नहीं लगेगी लंबी लाइन

कलेक्टर ने न केवल दूसरी आईडी चालू करवाई, बल्कि टोकन सिस्टम भी लागू कर दिया है। अब श्रद्धालुओं को घंटों लाइन में लगने की जरूरत नहीं होगी। वे टोकन के आधार पर अपना पंजीयन सुविधाजनक तरीके से करवा सकेंगे।

संयुक्त कलेक्टर संजीव जैन ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए-

  • बैंक के पास टेंट लगवाया गया है
  • पेयजल की व्यवस्था कराई गई है
  • शांति और अनुशासन से पंजीयन की प्रक्रिया चलाई जा रही है
  • पंजीयन 45 दिन तक जारी रहेगा

15 अप्रैल 2025 से शुरू हुई पंजीयन प्रक्रिया 45 दिन तक चलेगी। पहले ही दिन बैंक में 200 से अधिक श्रद्धालु पहुंच गए थे, जिससे अव्यवस्था उत्पन्न हुई। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बुलानी पड़ी और लाइन लगाकर 10-10 श्रद्धालुओं का पंजीयन करवाया गया।लेकिन अब व्यवस्थाएं सुचारु रूप से संचालित हो रही हैं और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो रही।

श्रद्धालुओं की प्रतिक्रियाएं

मुरैना निवासी संजय शर्मा ने बताया कि वे हर साल अमरनाथ यात्रा पर जाते हैं और हर बार ग्वालियर बैंक से ही पंजीयन कराते हैं। इस बार शुरुआत में थोड़ी अव्यवस्था थी लेकिन अब बैंक मैनेजर और स्टाफ का सहयोग बेहतर है।

ग्वालियर के प्रशासन और श्राइन बोर्ड के सामंजस्यपूर्ण प्रयास से अमरनाथ यात्रा के पंजीयन को लेकर श्रद्धालुओं को अब बेहतर सुविधा मिल रही है। डिजिटल आईडी, टोकन सिस्टम, और स्थानीय व्यवस्था ने इस पूरी प्रक्रिया को आसान और व्यवस्थित बना दिया है। यदि आप भी अमरनाथ यात्रा पर जाने की योजना बना रहे हैं, तो ग्वालियर पंजाब नेशनल बैंक में 45 दिन के भीतर अपना पंजीयन अवश्य कराएं।

Reactions

Post a Comment

0 Comments