G News 24 : ग्वालियर पुलिस ने चोरी गया दूध टेंकर जंगल से किया बरामद !

 पूर्व मालिक ही इस वारदात का मास्टरमाइंड निकला...

 ग्वालियर पुलिस ने चोरी गया दूध टेंकर जंगल से किया बरामद !

ग्वालियर। ग्वालियर थाना पुलिस ने दूध के मिनी टैंकर चोरी की वारदात को चंद दिनों में सुलझाते हुए वाहन को गिजोर्रा के जंगल से बरामद कर लिया है। इस हैरान करने वाले मामले में चौंकाने वाली बात यह रही कि टैंकर का पूर्व मालिक ही इस वारदात का मास्टरमाइंड निकला।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह (भा.पु.से.) द्वारा जिले में चोरी और नकबजनी पर अंकुश लगाने के निर्देशों के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मध्य) सुमन गुर्जर और सीएसपी किरण अरिवार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मिर्जा आसिफ बेग के नेतृत्व में कार्रवाई की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, फरियादी शत्रुघ्न गौड़ निवासी मुरैना ने 20 अप्रैल की रात अपना मिनी दूध टैंकर क्रमांक MP07-ZD-2123 रोज की तरह मदन कुई लधेडी स्थित फैक्ट्री के पास खड़ा किया था। जब सुबह लौटे तो टैंकर गायब मिला। मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की।

जांच के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने सिंगारपुरा निवासी योगेश पाल, जो कि वर्ष 2023 में यही टैंकर फरियादी को बेच चुका था, को संदिग्ध मानते हुए तलाश शुरू की। पुलिस के पहुंचने पर योगेश ने भागने की कोशिश की, लेकिन उसे दबोच लिया गया। पूछताछ में उसने चोरी करना कबूल किया और उसकी निशानदेही पर टैंकर को गिजोर्रा के जंगलों से बरामद कर लिया गया।

बरामद मशरूका-चोरी गया अशोक लीलैंड कंपनी का मिनी दूध टैंकर, अनुमानित कीमत – ₹3 लाख।

थाना प्रभारी मिर्जा आसिफ बेग, उप निरीक्षक संजय शर्मा, प्रदीप तोमर, सहायक उप निरीक्षक हरिराम नागर, आरक्षक राहुल भदौरिया, अर्जुन सिकरवार, बृज भदौरिया, रोहित कौरव एवं विवेक तोमर की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

Reactions

Post a Comment

0 Comments