G NEWS 24 : पहलगाम आतंकी हमले के बाद देश एकजुट, विपक्ष ने सरकार को दिया पूर्ण समर्थन !

आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की खुली छूट...

पहलगाम आतंकी हमले के बाद देश एकजुट, विपक्ष ने सरकार को दिया पूर्ण समर्थन !

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार द्वारा गुरुवार को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में तमाम राजनीतिक दलों ने राष्ट्रहित में एकजुटता दिखाते हुए आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए सरकार को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की। बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि, “आईबी और गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने सभी दलों को घटना की विस्तृत जानकारी दी, सुरक्षा में कहां चूक हुई, इस पर भी चर्चा हुई। 

सभी नेताओं ने एक स्वर में कहा कि भारत को आतंक के खिलाफ एकजुट होकर लड़ना चाहिए और सरकार जो भी कदम उठाएगी, वे उसके साथ हैं।” रिजिजू ने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कैबिनेट कमिटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक में पहलगाम हमले के संबंध में सरकार की कार्रवाई से सभी को अवगत कराया और भविष्य में और सख्त कदम उठाए जाने की बात कही। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बैठक के बाद कहा, “हम सबने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। विपक्ष सरकार को कोई भी ज़रूरी कार्रवाई करने के लिए पूरा समर्थन देगा।” कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी इस हमले को कायरतापूर्ण बताते हुए शांति बहाली के प्रयासों की बात की।

टीएमसी सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय ने कहा कि “सुरक्षा चूक की समीक्षा ज़रूरी है, लेकिन सरकार जो भी फैसला लेगी, हम उसके साथ खड़े हैं।” आप सांसद संजय सिंह ने हमला करने वालों को “उनकी भाषा में जवाब” देने की मांग की और सुरक्षा एजेंसियों की भूमिका पर सवाल उठाते हुए जवाबदेही तय करने की बात कही। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी कहा कि केंद्र सरकार पाकिस्तान जैसे देशों के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है और जो भी निर्णय लिया जाएगा, वे समर्थन देंगे। उन्होंने साथ ही झूठे प्रचार और सांप्रदायिक टिप्पणियों की भी आलोचना की।

Reactions

Post a Comment

0 Comments