G News 24 : ग्वालियर के सुनियोजित विकास के लिये विस्तृत प्लान बनाया जायेगा : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

होली मिलन समारोह को वर्चुअल संबोधित  करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि ...

ग्वालियर के सुनियोजित विकास के लिये विस्तृत प्लान बनाया जायेगा : मुख्यमंत्री डॉ. यादव 

ग्वालियर। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शनिवार को ग्वालियर में आयोजित हुए होली मिलन समारोह को वर्चुअल संबोधित करते हुए कहा कि हमारे ऋषि-मुनियों ने भारतीय संस्कृति का ऐसा ताना-बाना बुना है, जिसमें आनंद, उल्लास, उत्साह व उमंग गहरे तक समाहित है। उसी भाव के साथ होली के अवसर पर अमीर – गरीब का भेदभाव किए बिना सभी लोग एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर त्यौहार मनाते हैं। उन्होंने इस अवसर पर सभी को होली, वर्ष प्रतिपदा गुड़ी पड़वा, नवदुर्गा व रामनवमी की बधाई दी। 

डा.यादव ने  कहा कि ग्वालियर के सुनियोजित विकास के लिये विस्तृत प्लान तैयार किया जायेगा, जिसमें उद्योगों के साथ-साथ ग्वालियर शहर के विस्तार के लिये भी जगह होगी। साथ ही कहा कि ग्वालियर के विकास में नए-नए आयाम जुड़ रहे हैं। हाल ही में मालनपुर में एक औद्योगिक इकाई के भूमिपूजन के दौरान ग्वालियर के रेडीमेड गारमेंट पार्क की 7 औद्योगिक इकाईयों व मुरैना जिले के पिपरसेवा की 11 औद्योगिक इकाईयों का भी शिलान्यास किया गया गया है। इसी कड़ी में ग्वालियर में टेलीकम्युनिकेशन पार्क स्थापित होने जा रहा है। ग्वालियर में अगस्त माह के दौरान आयोजित हुई रीजनल इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव और हाल ही में भोपाल में आयोजित हुई ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के माध्यम से भी ग्वालियर क्षेत्र के लिये औद्योगिक निवेश के करार हुए हैं। 

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि ग्वालियर में साडा क्षेत्र से होकर बनने जा रहे वेस्टर्न बायपास से यहाँ के औद्योगिक विकास को गति मिलेगी। साथ ही ग्वालियर शहर वृहद महानगर का रूप लेगा। उन्होंने कहा कि ग्वालियर क्षेत्र के औद्योगिक विकास के लिये सरकार प्रतिबद्ध है। शनिवार को ग्वालियर मेला परिसर के राजबाग गार्डन में आयोजित हुए होली मिलन समारोह में विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर व सामाजिक न्याय व उद्यानिकी मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह भी मंचासीन थे। यह होली मिलन समारोह सांसद श्री भारत सिंह कुशवाह द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण व कार्यकर्ता शामिल हुए। 

होली पर्व आपसी गिले-शिकवे दूर करता है : अध्यक्ष श्री तोमर 

विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने भी होली मिलन समारोह को संबोधित किया। उन्होंने सभी को नूतन वर्ष व होली की शुभकामनायें दीं। साथ ही कहा कि होली पर्व आपसी मेल-मिलाप व खुशियां साझा करने का त्यौहार है। आपसी गिले-शिकवे भी इस त्यौहार के माध्यम से दूर होते हैं। उन्होंने कहा खुशी की बात है कि गुड़ी पड़वा पर ग्वालियर में गोले का मंदिर के समीप मल्टी स्पेशिलिटी आरोग्य अस्पताल के विशाल भवन के निर्माण के लिये भूमिपूजन होने जा रहा है। इस अस्पताल से खासतौर पर आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लोगों को सस्ती दर पर अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध हो सकेंगीं। उन्होंने मुरैना में चल रहे बहुउद्देश्यीय विशाल स्वास्थ्य शिविर से क्षेत्र के लोगों को मिली अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं के बारे में भी जानकारी दी। 

सामाजिक न्याय व उद्यानिकी मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने भी होली मिलन समारोह में विचार व्यक्त किए और सभी को होली एवं गुड़ी पड़वा की बधाई व शुभकामनायें दीं। पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने इस अवसर पर कहा कि त्यौहारों व कुंभ मेला जैसे पवित्र आयोजनों ने हमारी संस्कृति को जिंदा रखा है और नई ताकत दी है। त्यौहारों से आपसी मेलजोल भी बढ़ता है। 

सांसद कुशवाह ने वेस्टर्न बायपास के लिये मुख्यमंत्री डॉ. यादव के प्रति जताया आभार जताते हुए होली मिलन समारोह में पधारे सभी अतिथिगणों एवं ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। साथ ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रति विशेष रूप से आभार जताया। 

इनकी भी रही मौजूदगी 

होली मिलन समारोह में पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा व श्रीमती इमरती देवी, पूर्व सांसद  विवेक नारायण शेजवलकर, विधायक मोहन सिंह राठौर, भाजपा जिला अध्यक्ष शहर जयप्रकाश राजौरिया व ग्रामीण प्रेम सिंह राजपूत, नगर निगम सभापति मनोज तोमर तथा सर्वश्री सीताराम बाथम, रणवीर रावत, अभय चौधरी व कौशल कौशल शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे। इस अवसर पर बुंदेली लोकगीत गायिका सुश्री कविता शर्मा व उनके दल द्वारा मनमोहक फाग व लोकगीत प्रस्तुत किए गए।

Reactions

Post a Comment

0 Comments