दिए धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के निर्देश...
निगमायुक्त ने लाल टिपारा स्थित आदर्श गौशाला में किया 108 पौधों का रोपण
ग्वालियर। नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह ने लाल टिपारा स्थित आदर्श गौशाला में 108 पौधों का रोपण किया । इसके साथ ही उन्होंने गौशाला को धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए हैं। नगर निगम की आदर्श गौशाला में हरियाली अमावस्या के दिन वृहद स्तर पर पौधारोपण का आयोजन किया गया। इस आयोजन में नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह ने 108 पौधों का रोपण किया।
इन पौधों में पीपल बरगद नीम, आम, जामुन इत्यादि छायादार और फलदार पौधे रोपे गए, सभी पौधे 8 से 10 फीट ऊंचे थे। गौशाला का संचालन संभाल रहे कृष्णायन देसी गौरक्षा शाला के संत ऋषभ देवानंद से निगमायुक्त ने गौशाला को और अधिक विकसित करने के विषय में चर्चा भी की । इसके साथ ही उन्होंने नगर निगम की आदर्श गौशाला को धार्मिक पर्यटन के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए हैं इस अवसर पर अपर आयुक्त विजय राज सहित अन्य समाज सेवी भी उपस्थित रहे।










0 Comments