गुरु पूर्णिमा के अवसर पर करुणाधाम में हुआ ओम स्नान के साथ गुरु पूजन...
गुरु वो पथ प्रदर्शक है जो शिष्य को पथ में अग्रसर होने की कामना करता है :श्री शांडिल्य जी महाराज
भोपाल। करुणाधाम आश्रम के युवाओं द्वारा आज करुणाधाम आश्रम में गुरुदेव श्री सुदेश जी शांडिल्य महाराज के चरणों का अभिषेक किया गया. पीठाधीश्वर शांडिल्य महाराज ने जीवन में गुरु के महत्व को समझाया. शांडिल्य महाराज ने कहा कि गुरु वो पथ प्रदर्शक है जो स्वयं ठहरकर अपने शिष्य को पथ में अग्रसर होने की कामना करता है।
साथ ही गुरुदेव ने अपने पिता श्री श्री 1008 बालगोविंद जी शांडिल्य महाराज के चरणों का अभिषेक कर युवाओं और प्रदेश की उज्जवल भविष्य की प्रार्थना की. रविवार को सुबह से महाअभिषेक एवं गुरू गीता का पाठ हुआ। ओम स्नान और गुरूदेव पादुका पूजन एवं आशीर्वचन हुए।
सोमवार 22 जुलाई तो सुबह 9:00 बजे से भव्य पालकी उत्सव और रात 8 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रख्यात गायक श्री तापस उपाध्याय द्वारा कबीर व गुरू भजन की प्रस्तुति दी जायेगी।
0 Comments