G News 24 : पुलिस ने माधवनगर में होटल के अंदर संचालित अवैध कॉल सेंटर का किया पर्दाफाश !

  एक महिला सहित 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार...

पुलिस ने माधवनगर में होटल के अंदर संचालित अवैध कॉल सेंटर का किया पर्दाफाश !

ग्वालियर। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह,भापुसे को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना झांसीरोड क्षेत्रान्तर्गत माधवनगर में स्थित आशीर्वाद होटल के द्वितीय मंजिल पर एक कमरे में कुछ लोग कॉल सेन्टर विशेषकर अंतर्राष्ट्रीय कॉल सेन्टर की आड़ में यूएस एवं विदेशों में रहने वाले नागरिकों को कॉल करके माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का फर्जी एजेन्ट बनकर कम्प्यूटर में वायरस होने का झांसा देकर धोखाधड़ी कर लाखों रूपये ऐंठ रहे हैं। उक्त सूचना पर  पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक(पूर्व/यातायात/अपराध) षियाज़ के.एम.,भापुसे को पुलिस की एक टीम को सूचना की गोपनीय तस्दीक कर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में सीएसपी विश्वविद्यालय हिना खान के कुशल मार्गदर्शन व नेतृत्व में थाना प्रभारी झांसीरोड निरीक्षक हरेन्द्र शर्मा व थाना प्रभारी पड़ाव इला टण्डन मय थाना झांसीरोड एवं पड़ाव पुलिस बल की टीम के साथ मुखबिर के बताये स्थान माधवनगर स्थित आशीर्वाद होटल के सामने पहुंचे जहां पर होटल का गेट खुलवाया और मुखबिर द्वारा बताये अनुसार होटल की दूसरी मंजिल पर पहुँचकर दबिश दी तो एक लड़का दिखा जो कि कमरे की साफ सफाई कर रहा था, उससे मुखबिर की सूचना के बारे पूछा तो उसने बताया कि कमरा नंबर 204 में कुछ लड़के व लड़की लेपटॉप पर काम करते हुए हेडफोन लगाकर अंग्रेजी में रात में बात करते हैं। 

पुलिस टीम द्वारा कमरा नंबर 204 के अधखुले दरवाजे से देखा तो कमरे में 06 लड़के, 01 लड़की लेपटॉप के सामने बैठकर कान में हैडफोन लगाकर  eyeBeam voip calling एप के माध्यम से अंग्रेजी में बात कर रहे थे। जिन्हें हमराही फोर्स की मदद से कुर्सी पर बैठे ही पकड़ लिया और नाम व पता पूछा तो उन्होने अपना नाम क्रमशः 1. अभय राजावत 2. नीतेश कुमार 3. दीपक थापा 4. परवेज आलम 5. श्वेता भारती 6. राज कैलाशकर 7. सुरेश वासेल बताया गया।

कमरे में कॉल सेंटर में काम करने वाले सभी लड़के व लड़की लेपटॉप व मोबाइल पर काम करते हुये मिले, जो लेपटॉप की स्क्रीन के सामने बैठकर अपने कानों में हैडफोन लगाकर  eyebeam voip calling एप के माध्यम से कॉलिंग करते पाये गये। लैपटाप के मॉनीटर स्क्रीन पर दर्शाये एप्लीकेशन की स्क्रीन पर कॉल ऑप्शन पर डॉयल, मिस्ड एवं रिसीव्ड कॉल नम्बर भारत के न होकर यूएस के, विदेशी इंटरनेशनल नंबर है। काल सेंटर मे काम करते पाये गये लड़के व लड़की जिनसे मौके पर प्रारम्भिक पूछताछ की गई, जिसमे पृथक-पृथक पूछताछ करने पर सभी ने बताया कि हम लोग ग्वालियर में करीब 07 दिन पहले आये थे और तभी से काम कर रहे हैं। 

ग्वालियर में काम करने के लिये जगह एवं फर्नीचर का सेटअप संजय भदौरिया निवासी मुरैना ने कराया था एवं कर्ण ने लेपटॉप, मोबाइल फोन एवं वाईफाई (राउटर) सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण उपलब्ध कराये थे। कॉलिंग के लिये डाटा तथा मोबाइल नम्बर मोन्टी सिकरवार एवं एस. वॉटसन मोबाइल ने व्हाट्सएप पर  Calls jungle एवं  Riyasat transfer@call back /बंसस इंबा ग्रुप के माध्यम से प्रोवाइड कराते थे एवं यूएस एवं भारत के बाहर रहने वाले लोगों से प्राप्त मोबाइल नंबर पर  ij eyebeam voip calling एप के माध्यम से बात करके माइक्रोसाफ्ट कंपनी का एजेन्ट बनकर कम्प्यूटर में वायरस होने का झांसा देकर गिफ्ट बाउचर (जैसे एप्पल, वालमार्ट, गेमस्टाप, वीजा ) आदि को सभी धोखाधड़ी करने वाले लोग प्राप्त करते हैं।

पकड़े गये ठग विदेशी लोगों से बात करते समय अपना मूल नाम न बताते हुये विदेश में प्रचलित नाम MR- PAUL (अभय राजावत),  MARTIN (नीतेश),  JOHN (सुरेश),  RYAN (दीपक), CYBER EXPERT (राज),  DEVIL (सुरेश),  NANCY (स्वेता) आदि फर्जी नामों को उपयोग करते हुये बात करते थे। मोन्टी और कर्ण के द्वारा सभी को प्रतिमाह 20,000 से 25,000 रुपये सैलरी नगद एवं रहने खाने का खर्चा दिया जाता था तथा जिसके द्वारा जितनी राशि की ठगी की जाती है उसका 05 प्रतिशत अतिरिक्त कमीशन भी दिया जाता है। 

उक्त संदेहियों से कॉल सेंटर का संचालन करने के संबंध मे वैद्य दस्तावेज चाहे गये जो संदेहियों द्वारा किसी भी प्रकार का दस्तावेज पेश नही किया गया उनके द्वारा अनाधिकृत रुप से कॉल सेंटर का संचालन होने से एवं अपने आप को अपनी पहचान छुपाते हुये  eyebeam voip calling एप के माध्यम से बात करके माइक्रोसाफ्ट कंपनी का एजेन्ट बनकर कम्प्यूटर में वायरस होने का झांसा देकर षड़यंत्र पूर्वक छल करके लाखों रुपये लेकर धोखाधड़ी करते थे जो कि आरोपीगण अभय राजावत, नीतेश कुमार, दीपक थापा, परवेज आलम, स्वेता भारती, राज कैलाशकर, सुरेश वासेल का कृत्य प्रथम दृष्टया धारा 419, 420, 120बी भादवि एवं 66-डी आईटी एक्ट का दंडनीय पाये जाने से थाना झांसीरोड में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया।

आरोपीगण दीगर राज्य व जिले के निवासी होकर कॉल सेन्टर के माध्यम से षड़यंत्रपूर्वक छल करके ठगी करने वाले शातिर किस्म के है जो कि आये दिन अपना ठिकाना बदलते रहते है इसलिये आरोपीगणों के नाम, पते के संबंध में तस्दीक किया जाना है। पुलिस टीम द्वारा होटल के कमरे से लेपटॉप-8, माउस, मोबाइल फोन-15, एक एयरटेल एक्सट्रीम फायबर मॉडम मैक  304F75EA52B1 मय एडॉप्टर, कॉलिंग स्क्रिप्ट, डाटा सीट, हैडफोन, टेन्डा कंपनी का एक्सटेन्सन, लेन केवल, पावर एक्सटेन्सन बोर्ड-02, कुर्सियाँ 07, टेबिल 05, रिस्ट वॉच 02 को विधिवत जप्त किया गया।

गिरफ्तार आरोपी-

1. अभय राजावत पुत्र रणवीर सिंह राजावत उम्र 31 साल निवासी लक्ष्मी मंदिर के सामने वार्ड नंबर 07 थाना ओरछा जिला निवाड़ी

2. नीतेश कुमार पुत्र राधाकृष्ण प्रसाद उम्र 26 साल निवासी ग्राम कटकुईया थाना कुबेर स्थान तहसील पटरौना जिला कुशीनगर गोरखपुर उ.प्र.

3. दीपक थापा पुत्र सुनील कुमार थापा उम्र 29 साल निवासी न्यू कैचिंस स्ट्रेट विष्णुपुर थाना रेलीगाँव जिला शिलोन्ग मेघालय

4. परवेज आलम पुत्र मकसूद आलम उम्र 22 साल निवासी गोरखनाथ मंदिर के पीछे हुमायुपुर रशूलपुर थाना गोरखनाथ जिला गोरखपुर उ.प्र.  

5. श्वेता भारती पुत्री महेश कुमार उम्र 24 साल निवासी रामलीला मैदान के पास अँधियारी बाग थाना गोरखनाथ जिला गोरखपुर उ.प्र.,

6. राज कैलाशकर पुत्र सरेजराव कैलाशकर उम्र 28 साल निवासी मकान नंबर 25 जमेरिया चोल समलपाढ़ा थाना नाला सुपाढ़ा वेस्ट मुम्बई

7. सुरेश वासेल पुत्र शिबू वासेल उम्र 29 साल निवासी 181 लोअर पलटन बाजार थाना पलटन बाजार जिला शिलान्ग मेघालय

उक्त आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी झांसीरोड निरीक्षक हरेन्द्र शर्मा, थाना प्रभारी पड़ाव इला टण्डन, थाना झांसीरोड टीम- उनि आशीष शर्मा, उनि अवधेश सिंह कुशवाह, प्रआर. जयपाल सिंह, आर. रामअवतार सिंह, आरक्षक सुखजिन्दर सिंह, आर. शिवम शर्मा, आर. श्याम जाट, आर. शुभम चौहान, आर. हुनेन्द्र राणा, आर. रविकुमार सोलंकी, मआर. पूर्वा तथा थाना पड़ाव टीम- उनि दीपेन्द्र राजावत, उप निरी. रोहित चौधरी, सउनि मनीराम, सउनि राजवीर यादव, प्रआर. वीरेन्द्र भदौरिया, प्रआर. शैलेश शर्मा, आर. रविन्द्र कंसाना, संजीव यादव, राहुल, अनिल की सराहनीय भूमिका रही।

Comments