G.NEWS 24 : अबू धाबी का मंदिर खुलते ही एक दिन में 65 हजार दर्शनार्थी पहुंचे दर्शन करने

एक मार्च से मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोला गया...

अबू धाबी का मंदिर खुलते ही एक दिन में 65 हजार दर्शनार्थी पहुंचे दर्शन करने 

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की राजधानी अबूधाबी में बीएपीएस हिंदू मंदिर बना है। 14 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अबूधाबी में मंदिर का उद्घाटन किया था। अब यहां पर दुनियाभर से हिन्दू दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। इंदौर से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पर जा रहे हैं। एक मार्च से मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए मंदिर खोला गया है और हर दिन यहां पर कतार बढ़ती ही जा रही है। रविवार को 65 हजार भक्त यहां पर पहुंचे थे। दुबई में रहने वाले अजय कासलीवाल ने बताया कि बड़ी संख्या में इंदौर के लोग यूएई में रहते हैं। मंदिर खुलते ही सभी लोग दर्शन के लिए यहां पर पहुंच रहे हैं। 

मंदिर की सुंदरता अद्भुत है और इससे यहां रहने वाले भक्तों में भी बहुत खुशी है। बीएपीएस मंदिर अबू धाबी में पहला हिंदू मंदिर है। मंदिर में आने वाले आगंतुक मंदिर खुलने पर खुशी व्यक्त कर रहे हैं और यहां की व्यवस्था के लिए बीएपीएस स्वयंसेवक और मंदिर के कर्मचारी प्रशंसा के योग्य हैं। जिस तरह से भारत में अयोध्या के राम मंदिर में भीड़ उमड़ रही है, उसी तरह अबूधाबी के इस मंदिर में बड़ी संख्या भारतीय श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इसके लिए बसों की भी विशेष व्यवस्था की गई है और हर घंटे ये वातानुकूलित बसें चल रही हैं। तीन दिन में ही 1 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन कर लिए हैं। 

इंदौर के रहने वाले लोग अपने पूरे परिवार के साथ मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे हैं। मंदिर रोजाना सुबह 9 से रात 8 बजे तक खुला रहेगा। बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) करीब 700 करोड़ रुपए की लागत से 27 एकड़ में यह मंदिर बनाया है। मंदिर के लिए जमीन यूएई की सरकार ने दान में दी है। मंदिर अबू धाबी में 'अल वाकबा' नाम की जगह पर 20,000 वर्ग मीटर की जमीन पर बना है। हाइवे से सटा अल वाकबा अबू धाबी से तकरीबन 30 मिनट की दूरी पर है। यूएई में लगभग 26 लाख भारतीय रहते हैं। यह यहां की आबादी का लगभग 30% हिस्सा हैं।

Reactions

Post a Comment

0 Comments