आंध्र प्रदेश के ट्रेन एक्सीडेंट की इनसाइड स्टोरी...
ट्रेन के ड्राइवर क्रिकेट में मगन थे,इसी बीच हो गई थी दो ट्रेनों के बीच हुई टक्कर :रेल मंत्री
आंध्र प्रदेश के विजनगरम में पिछले साल हुए हादसे पर बड़ा खुलासा हुआ है. ये खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया है. अश्विनी वैष्णव ने बताया कि जब ट्रेन का एक्सीडेंट हुआ तब ट्रेन के ड्राइवर अपने मोबाइल पर क्रिकेट मैच देख रहे थे. जान लें कि ये हादसा 29 अक्टूबर, 2023 को हुआ था. इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई थी. जान लें कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सेफ्टी मीजर्स पर बात करते हुए विजयनगरम ट्रेन एक्सीडेंट के बारे में खुलासा किया. अब सवाल उठता है कि ट्रेन के ड्राइवर गाड़ी में सवार सैकड़ों लोगों की जान कैसे खतरे में डाल सकते हैं. और अगर कोई ऐसा करता है तो उसे रोकने का क्या उपाय है.
अश्विनी वैष्णव का खुलासा !
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आंध्र प्रदेश में जब दो यात्री ट्रेनों की टक्कर हुई, तो उस वक्त उनमें से एक ट्रेन का लोको पायलट और असिस्टेंट लोको पायलट मोबाइल फोन पर क्रिकेट मैच देख रहे थे. अश्विनी वैष्णव ने इस हादसे और उसके कारण जिक्र करते हुए ये भी बताया कि इसे रोकने के लिए भारतीय रेलवे क्या कह रहा है. अश्विनी वैष्णव ने कहा कि उस दिन शाम 7 बजे विजयनगरम जिले के कंटाकापल्ली में हावड़ा-चेन्नई रूट पर रायगड़ा पैसेंजर ट्रेन ने विशाखापत्तनम पलासा ट्रेन को पीछे से टक्कर मारी थी. इसमें ट्रेन एक्सीडेंट में 14 लोगों की मौत हो गई थी. इसके अलावा 50 से ज्यादा पैसेंजर घायल हुए थे. अश्विनी वैष्णव ने कहा कि भारतीय रेलवे न्यू सेफ्टी मीजर्स पर काम कर रहा है.
ड्राइवर्स को कैसे रखा जाएगा अलर्ट !
रेल मंत्री ने आगे कहा कि लोको पायलट और असिस्टेंट पायलट का ध्यान क्रिकेट मैच के कारण भटक गया था. अब हम ऐसा सिस्टम स्थापित कर रहे हैं जो ऐसे किसी भी डिस्ट्रैक्शन का पता लगा सकता है. और यह सुनिश्चित कर सकता है कि लोको पायलट और असिस्टेंट लोको पायलट पूरी तरह से ट्रेन चलाने पर फोकस करें.










0 Comments