G News 24 : पुलिस जनसंवाद में पुलिस अनुभाग के एसडीओपी उमेश कुमार गर्ग रहे मौजूद

 डबरा कृषि उपज मंडी के किसान रेस्ट हाउस पर आयोजित ...

पुलिस जनसंवाद में पुलिस अनुभाग के एसडीओपी उमेश कुमार गर्ग रहे मौजूद 

ग्वालियर। डबरा के देहात थाना पुलिस ने कृषि उपज मंडी के किसान रेस्ट हाउस पर पुलिस जनसंवाद का आयोजन किया, जिसमे पुलिस अनुभाग के एसडीओपी उमेश कुमार गर्ग मौजूद रहे। जन संवाद के दौरान एसडीओपी उमेश कुमार गर्ग ने मौजूद लोगों से चर्चा की ओर कानून की वारिकियो और पुलिस कार्यशैली से लोगो को अवगत कराया गया।

जन संवाद में मौजूद लोगों ने कानून की जानकारी को लेकर सवाल जबाब भी पुलिस से किये जिनका समाधान एसडीओपी उमेश कुमार गर्ग ने मौजूद लोगों के सवालों के जवाब दे कर किया।  उन्होंने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि पुलिस हमेशा तत्पर के साथ आप लोगो को खड़ी है जरूरत  पढ़े तो आप मेरे  मोबाइल पर भी संपर्क कर सकते है। पुलिस हमेशा आम जनता के साथ खड़ी है और हमें इस संवाद के माध्यम से किसी भी विषागति को दूर करने के लिए हमेशा तत्पर है। गल्ला व्यापारी संघ अध्यक्ष मुन्नालाल गुप्ता ने भी जन संवाद में मौजूद रहे और उन्होंने अपनी बात रखी।

Reactions

Post a Comment

0 Comments