G News 24 : ढोंगी बाबा ने मानसिक रूप से अक्षम छह लड़कियों का किया यौन उत्पीड़न !

 मुंबई हाई कोर्ट ने बाबा की सजा को रद्द वाली याचिका को किया खारिज... 

ढोंगी बाबा ने मानसिक रूप से अक्षम छह लड़कियों का किया यौन उत्पीड़न !

देश में एक से बढ़कर एक तांत्रिक भी बैठे हुए हैं जो असाध्याय से लाइलाज  बीमारियों को ठीक करने का दावा करते हैं और लोग आज भी इनके ऊपर विश्वास करते हैं. रोज नए-नए बाबा लॉन्च हो रहे हैं ग्रामीण क्षेत्रों में तो इनका नेटवर्क छाया हुआ है। आपको बताते चलें कि मुंबई हाई कोर्ट के द्वारा इसे बहुत ही ज्यादा शर्मनाक बताया गया है.

मुंबई हाई कोर्ट ने एक  याचिका पर फैसला सुनाते हुए उसमें यह कहा है कि आज के जमाने में भी अपनी समस्याओं का समाधान तलाशने के लिए लोग बाओ एवं तांत्रिकों के पास में जाते हैं या एक अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण वास्तविकता है कोर्ट ने मानसिक रूप से अक्षम छह लड़कियों की यौन उत्पीड़न के मामले में दोषी तथाकथित बाबा की सजा को बरकरार रखा बताती चले कि मुंबई हाई कोर्ट के पास बाबा की सजा को रद्द करने के लिए याचिका दायर की गई थी जिसे की मुंबई हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया है.

तथाकथित बाबा की सजा रखी बरकरार

दरअसल मुंबई हाई कोर्ट के पास एक याचिका दायर की गई थी जिसमें एक तथाकथित बाबा को सुनाई गई उम्र  कैद की सजा में छूट देने की मांग की गई थी जिसे की शनिवार को मुंबई हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया है और इस मामले में विस्तृत निर्णय भी शनिवार को जारी कर दिया है बताते चलें कि जस्टिस रेवती मोहिते वजस्टिस मंजूषा देशपांडे की खंडपीठ ने कहा कि यह अंधविश्वास का विचित्र मामला है और दोषी किसी भी प्रकार से नरमी का हकदार नहीं है.


Reactions

Post a Comment

0 Comments