जब कृष्ण के वंशज आते हैं तो कंस को भागना पड़ता है...
'श्रीराम-कृष्ण विरोधियों का छोड़ हाथ,यादव चला मोहन के साथ' :CM मोहन यादव
लखनऊ में आयोजित होने वाले यादव महाकुंभ में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल . मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव 3 मार्च को देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के दौरे पर है . CM यहां यादव समाज के लोगों को संबोधित भी करेंगे. बता दें कि 2024 में आम चुनाव को लेकर उनके इस यूपी दौरे को चुनाव के लिहाज से अहम माना जा रहा है. इस यादव महाकुंभ के मुख्य आयोजक श्री कृष्ण जन्मभूमि मामले से जुड़े मुख्य पक्षकार मनीष यादव हैं. मनीष यादव ने मोहन यादव के स्वागत की तैयारी पूरी कर ली है. सुभाष यादव भाजपा एमएलसी ने एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव के दौरे को लेकर कहा कि CM मोहन यादव के यूपी आने से यादव समाज में बहुत फर्क पड़ेगा. यादव भाजपा के साथ हैं और आज जब मोहन यादव लखनऊ मैं है तो अखिलेश यादव डर के मारे पटना भाग गए हैं. जब कृष्ण के वंशज आते हैं तो कंस को भागना पड़ता है. सुभाष यादव का यह बयान चर्चाओं का विषय बना हुआ है. इस बयान को लेकर अभी तक सपा की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
गौरतलब है कि यूपी और बिहार में यादव समाज का सबसे बड़ा प्रभाव रहा है. भाजपा भी इस बात को बड़े ही अच्छे से समझती है कि अगर दिल्ली जीतना है तो पहले यूपी और बिहार में अपनी जड़ों को मजबूत करना पड़ेगा. ऐसे में बीजेपी अब उत्तर प्रदेश में अपने मोहन यादव कार्ड के जरिए 'यादव वोट बैंक' पर सेंधमारी की बड़ी तैयारी में दिखाई दे रही है. सीएम यादव का दूसरा दौरा, बता दें कि सीएम मोहन यादव मुख्यमंत्री बनने के बाद दूसरी बार उत्तर प्रदेश आ रहे हैं. इसके कई सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं, और उनके दौरे को लेकर यादव वोट बैंक से जोड़कर देखा जा रहा है. अब बीजेपी लगातार यूपी के दौरों के माध्यम से भाजपा यादव वोटर्स का ध्यान अपनी ओर खींचने की कोशिश करने में जुट गई है. जिससे बीजेपी यूपी में अधिक सीटें अपने पाले में ला सके.
हाल ही में उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने गठबंधन कर सीट शेयर कर ली है. वहीं बीजेपी ने भी तैयारी करते हुए यादव महाकुंभ से पहले कई शहरों में सीएम मोहन यादव के पोस्टरों को लगा दिया है. इन पोस्टरों पर नारा लिखा है, 'श्रीराम-कृष्ण विरोधियों का छोड़ हाथ, यादव चला मोहन के साथ' इस बार आयोजित होने जा रहे यादव महाकुंभ को लेकर भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने खास तैयारी की है.










0 Comments