G.NEWS 24 : सदन की सुरक्षा के लिए स्पीकर को जो जरूरी लगे वो कदम उठाएं : PM मोदी

संसद में सुरक्षा चूक पर पीएम मोदी की प्रतिक्रिया...

सदन की सुरक्षा के लिए स्पीकर को जो जरूरी लगे वो कदम उठाएं : PM मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को संसद की सुरक्षा में हुई चूक पर चिंता जताई है. सूत्रों के मुताबिक उन्होंने आज सुबह वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक में कहा कि संसद सुरक्षा चूक मामले को संवेदनशीलता से लें. पीएम ने कहा कि वे खुद इस बारे में स्पीकर से बात करेंगे. उन्होंने कहा कि स्पीकर को जो जरूरी लगे, सदन की सुरक्षा के लिए वो कदम उठाएं। बता दें कि बुधवार 13 दिसंबर को संसद पर हमले की बरसी थी. उस दौरान लोकसभा में सांसद विधेयकों पर चर्चा कर रहे थे. तभी दर्शक दीर्घा में बैठे 2 युवक अचानक नीचे की ओर लटककर कूद गए. उन्होंने बेंच पर चढ़ते हुए आसन की ओर बढ़ने की कोशिश की लेकिन तभी बीएसपी सांसद मलूक नागर और राजस्थान के आरएलपी सांसद हनुमान बेलीवाल समेत बाकी सांसदों ने दोनों को पकड़ लिया। 

पकड़े जाने के दौरान उनमें से एक युवक ने जूते में कुछ पाउडर निकाला और सदन में छिड़क दिया, जिससे वहां धुआं छा गया. इसके बाद उन्होंने नारेबाजी की. पुलिस ने इस मामले में सागर शर्मा, मनोरंजन, अमोल और नीलम को अरेस्ट किया. इस मामले में शामिल एक आरोपी ललित झा मौके से फरार हो गया. उसी ने इस मामले का पूरा वीडियो बनाया था. इन चारों की गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने गुरुग्राम से विशाल शर्मा और उसकी पत्नी राखी को हिरासत में लिया है. संसद आने से पहले आरोपी उन्हीं के घर पर रुके थे। इस घटना के बाद से नई संसद में सुरक्षा व्यवस्था पर अनेक सवाल खड़े गए हैं. विपक्षी दल इस मुद्दे पर लगातार सरकार पर सवाल दाग रहे हैं. विपक्षी नेताओं का कहना है कि अगर सदन में घुसे उपद्रवियों के पास वाकई में कोई बम होता तो क्या होता. वे इस मुद्दे पर सरकार से जवाब देने की मांग कर रहे हैं. 

वहीं सरकार को इस मसले पर कोई जवाब नहीं सूझ रहा है. वह इस मामले के बाद संसद की सुरक्षा कड़ी करने में जुटी है। दिल्ली पुलिस की अर्जी पर कोर्ट ने गुरुवार को 4 आरोपियों की 7 दिन की रिमांड दे दी. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कोर्ट से 15 दिनों की रिमांड मांगी थी लेकिन कोर्ट ने केवल एक हफ्ते की रिमांड ही मंजूर की. पुलिस जानना चाहती है कि आरोपियों ने यह घटना क्यों की. देश के अलग-अलग राज्यों में रहने के बावजूद वे एक दूसरे के संपर्क में कैसे आए. उनके तार कहीं विदेश से जुड़े हुए तो नहीं है. पुलिस अधिकारियों का मानना है कि इस घटना में फरार हुए ललित झा से बड़ी जानकारी मिल सकती है. उसकी अरेस्टिंग के लिए पुलिस टीमें कई जगहों पर दबिश दे रही है. 

Reactions

Post a Comment

0 Comments