सड़क किनारे खाली प्लॉट में ...
नग्न एवं अधजली हालत में मिला अधेड़ महिला का शव
ग्वालियर। विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में मेट्रो टॉवर के पड़ोस से रजिस्ट्रार कार्यालय जाने वाले रास्ते पर खाली प्लॉट में शनिवार की सुबह महिला की अधजली लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है। आसपास के लोगों से पुलिस ये पता लगाने का प्रयास कर रही है कि हत्या किसने व क्यों की है। पुलिस ने जांच के लिये घटनास्थल पर फॉरेंसिक एक्सपर्ट को भी बुलवा लिया। वहीं घटना का पता लगने पर एसपी राजेशसिंह चंदेल, एएसपी ऋषिकेश मीणा व सीएसपी हिना खान भी वहां पहुंच गयी जिन्होंने जांच के उपरांत अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
पुलिस जब मौके पर पहुंची तो उसे लगभग 30-35 वर्ष की महिला का नग्न शव अधजली हालत में पड़ा हुआ मिला था। जिसके पास ही उसका स्वेटर तथा दो 100 के, दो 50 के नोट व एक पांच का सिक्का पड़ा था। वहीं देशी शराब के 3 र्क्वाटर में पेट्रोल भी रखा था। ऐसा माना जा रहा है कि इस क्वार्टर में लाया गया पेट्रोल डालकर ही बॉडी को आग लगाई गयी है।घटनास्थल को देखकर माना जा रहा है कि हत्या कहीं और करके बॉडी यहां लाकर पटकी है। जिसकी पहचान छिपाने के मकसद से पेट्रोल डालकर आग लगाई है।
0 Comments