G News 24 : 15 वर्ष पूर्व मारे गए थप्पड़ की गूंज 2023 में सुनवाई !

 बाल मुड़ाकर केपी सिंह की हार का जस्न मनाया...

15 वर्ष पूर्व मारे गए थप्पड़ की गूंज 2023 में सुनवाई !

पिछोर। पिछोर के एक वृद्ध, सन 2008 से केपी सिंह के खिलाफ प्रचार करते थे। उन्होंने प्रण लिया था। श्री सिंह के चुनाव हार जाने पर, प्रण पूरा हुआ, और मान्यता के अनुसार उन्होंने अपने कैसे दान करके श्री केपी सिंह की हार का जश्न मनाया। गोविंद ने बताया कि सन 2008 में मेरे भाई का एक्सीडेंट हुआ था, सरकारी दस्तावेजों में पत्नी का नाम लिखा गया लेकिन माता जी का नाम नहीं लिखा गया।

श्री केपी सिंह उसे समय विधायक थे।  15 वर्ष पूर्व मैं आवेदन लेकर उनसे निवेदन करने के लिए गया कि वह सरकारी अधिकारियों से दस्तावेजों में मां का नाम जोड़ने के लिए कह दें। उन्होंने मुझे मेरा नाम और गांव का नाम पूछा। इसके बाद मेरा आवेदन फाड़ कर फेंक दिया और मेरे गाल पर चांटा मार दिया। 

मैं उसी दिन प्रण ले लिया था कि इस थप्पड़ की गूंज का एक दिन बदला जरूर लूंगा और ये बदला अब जाकर इनकी कुर्सी जाने के बाद 2023 में पूरा हुआ है। गोविंद ने बताया कि उसी दिन से मैं केपी सिंह के खिलाफ प्रचार कर रहा हूं। 2023 के चुनाव में केपी सिंह, अपनी हार के दर से पिछोर विधानसभा सीट छोड़कर शिवपुरी विधानसभा से चुनाव लड़ने चले गए। मैं शिवपुरी विधानसभा में जाकर लोधी समाज के लोगों से बातचीत की। उन्हें केपी सिंह के बारे में बताया और केपी सिंह के खिलाफ शिवपुरी में प्रचार किया। अब जबकि केपी सिंह चुनाव हार गए हैं। मैं अपने प्रण के अनुसार मुंडन करवा रहा हूं।

Reactions

Post a Comment

0 Comments