ग्वालियर किले से छात्रा ने लगाई छलांग...
छात्रा द्वारा किले से कूदकर आत्महत्या की कोशिश !
ग्वालियर। एक छात्रा ने खुदकुशी के इरादे से किले से छलांग लगा दी। छात्रा करीब 80 फीट की गहराई में झाडिय़ों में जा अटकी। शोर सुनकर तलहटी में रहने वाले लोग वहां पहुंचे और तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते पुलिस और दमकल की टीम मौके जा पहुंची जहां करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद उसे घायल अवस्था में निकालकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहा डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं।
घटना गुरुवार सुबह किला स्थित लाइट एंड साउंड पॉइंट के पास की है। छात्रा खुद कूदी है या किसी हादसे का शिकार हुई है यह पता नहीं चल सका है। पता चला है कि किले से गिरकर घायल हुई छात्रा जनक ताल के पास रहने वाली बताई जा रही है। मामले का पता चलते ही छात्रा के परिजन भी थाने जा पहुंचे हैं जहां पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
ग्वालियर थाना क्षेत्र में आने वाले सेवा नगर स्थित किले की लाइट एंड साउंड की दीवार से जनक ताल के पास रहने वाली 15 वर्षीय छात्रा स्वाति अग्रवाल ने गुरुवार सुबह 11.30 बजे छलांग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है। किले की दीवार से छलांग लगाने के बाद छात्रा के किले की तलहटी में बनी 80 मीटर झाडिय़ों में फंस गई। जिससे उसकी जान बच गई, लेकिन इस घटना के दौरान छात्रा घायल हो गई जिससे उसके शरीर पर गंभीर चोट आई है। इस घटना की सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस थाने का बल मौके पर जा पहुंचा जहां उन्होंने रेस्क्यू कर छात्रा की जान बचाते हुए उसे जयरोग्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। छात्रा को काफी शरीर पर चोट भी आई हैं लेकिन वह फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है।
सीएसपी शोभा श्रीवास्तव का कहना है कि मामले की जानकारी छात्रा के परिजनों को दी गई थी, इसके बाद वह थाने आ गए हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है कि छात्रा ने आखिरकार किले से कूदकर आत्महत्या की कोशिश की है। पूछताछ करने पर ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि किन कारणों के चलते छात्रा ने किले से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की है।
इस मामले में ग्वालियर थाने के हेड कांस्टेबल का कहना है कि किले की दीवार से कूदकर एक छात्रा ने आत्महत्या करने का प्रयास किया है। जहां कूदने के दौरान छात्रा किले की तलहटी की झाडिय़ों में फस गई। किले की झाडिय़ां में छात्रा के घायल पड़े होने की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा दी गई थी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच कर दमकल कर्मियों की मदद से घायल अवस्था में छात्रा को सुरक्षित निकालकर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।










0 Comments