G News 24 : ग्वालियर, पूर्व,ग्रामीण और भितरवार में 21-21 टेबलों पर मतगणना

दक्षिण और डबरा में 14-14 एवं ...

ग्वालियर, पूर्व, ग्रामीण और भितरवार में 21-21 टेबलों पर मतगणना

ग्वालियर।  एमएलबी में तीन दिसंबर को होने वाली मतगणना कम से कम समय करने के लिए जो प्रस्ताव निर्वाचन आयोग को भेजा गया था, उसपर स्वीकृति मिल गई है। मतगणना में अब दक्षिण और डबरा विधानसभा में 14-14 टेबल लगाई जाएंगी। वहीं पूर्व, ग्वालियर, भितरवार और ग्रामीण में 21-21 टेबलों पर मतगणना होगी। 21 टेबल लगने से मतगणना का समय लगभग ढ़ाई से तीन घंटा घट जाएगा। ग्वालियर जिले से 21-21 टेबल सभी विधानसभाओं में लगाने का प्रस्ताव भेजा गया था लेकिन दक्षिण और डबरा की अनुमति नहीं मिली। वहीं पोस्टल बैलेट के लिए कुल 21 टेबल लगेंगे। पूरी मतगणना में आरओ-एआरओ व विधानसभाओं की सभी टेबल मय डाकमत पत्र मिलाकर कुल 135 टेबल लगेंगी। पोस्टल बैलेट की टेबलों पर एक एआरओ और बढ़ाया गया है।

सबसे ज्यादा राउंड पूर्व विधानसभा मे

बता दें कि मतगणना की तैयारी के बीच इस बार चिंता यह कि जा रही है कि मतगणना समय से निपट जाए। सबसे ज्यादा राउंड पूर्व विधानसभा मे हैं यहां 23 राउंड हैं और इसके बाद ग्वालियर विधानसभा दूसरे नंबर पर है। इस बार पोस्टल बैलेट यानी डाक मतपत्र भी प्रशासन के लिए कम चिंता नहीं हैं क्योंकि संख्या ज्यादा होने से गणना समय से हो जाए यह भी महत्वपूर्ण है। ग्वालियर आगमन पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने एमएलबी में विजिट के दौरान कहा कि मतगणना का सारा काम भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए पारदर्शिता के साथ संपादित कराएं। मतगणना कार्य को पूरी गंभीरता से अंजाम दें। उन्होंने बुधवार को संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर मतगणना की तैयारियों की समीक्षा की।

कुल 112 टेबलों पर होगी ईवीएम के मतों की गिनती

मतगणना के लिये इस बार गणना टेबल बढ़ाई गई हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार एमएलबी कालेज में हर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतों की गिनती दो – दो कक्ष निर्धारित किए गए हैं। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र ग्वालियर ग्रामीण, ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व व ग्वालियर दक्षिण के ईवीएम में दर्ज मतों की गिनती के लिये 21 – 21 टेबल लगाई गई हैं। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र ग्वालियर दक्षिण व विधानसभा क्षेत्र डबरा (अजा) के ईवीएम की मतों की गिनती के लिये 14–14 टेबल लगाई गई हैं।

Reactions

Post a Comment

0 Comments