वरिष्ठों और चौकी प्रभारी की नीरसता के आगे विभाग बेबस...
वरिष्ठों की मदद नहीं मिलने पर माफिया वन अमले को दबंगी दिखाते हुये लकडिय़ों से भरी मेटाडोर ले भागा !
ग्वालियर। वन विभाग में अपराधियों के हौंसले क्यों बुलंद होते हैं। इसका जीता जागता उदाहरण तो कई हैं। लेकिन एक मामला ऐसा भी है कि घटना को एक साल होने वाली है। लेकिन ग्वालियर वन मंडल के जिम्मेदारों ने आरोपी के खिलाफ न तो एफआईआर दर्ज कराई है और न ही अपराध की तह तक जाने के लिये कोई सक्रियता दिखाई है। बल्कि चौकी प्रभारी की नीरसता की वजह से मामला रफा दफा भी होने वाला है। यदि ऐसा कहें तो अतिश्योक्ति नहीं होगी कि इस प्रकरण में वरिष्ठों की गतिविधियां भी संदिग्ध हैं।
असल में यह मामला ग्वालियर वन परिक्षेत्र के अंतर्गत मुंडे बाबा वन चौकी का है। घटना बीते साल 24 दिसम्बर 2022 की है। चौकी का स्टाफ इसमें वन रक्षक जीतेन्द्र परिहार, आशीष गुप्ता और सचिन मिश्रा जंगल में गश्ती करते हुए एक मेटाडोर को रुकवाया इस मेटाडोर वाहन क्रमांक एमपी 07 जीए 4281 जिसमें ऊपर तक जंगल की लकड़ी भरी हुई थी। लेकिन वरिष्ठों की मदद नहीं मिलने पर आरोपी अपनी दबंगी दिखाते हुये जंगल की लकडिय़ों से भरी मेटाडोर को भगा ले गया था। व आरोपी ने अवैध कट्टे से फायर भी किया था। आरोपी की पहचान रंजीत पुत्र मुन्ना प्रजापति निवासी रमौआ के रूप में हुई थी।
इस प्रकरण में बीट गार्ड ने नाम दर्ज पीओआर काटी थी। जिसका क्रं. 786/24.12.22 है। तभी से यह मामला सिरौल थाना पुलिस की बांट जोह रहा है। स्थानीय मैदानी वन अमले ने समय समय पर यह भी आरोप लगाये कि चौकी प्रभारी प्रजापति होने के कारण वह आरोपी के रिश्तेदार भी हैं। इसी वजह से इस मामले में अभी तक कोई सुनवाई नहीं हो पायी। अब इस प्रकरण को रफा दफा करने की प्रक्रिया में ले लिया गया है।
मेटाडोर भगा ले जाने का वीडियो हो रहा है वायरल
भरे पूरे ग्वालियर वन मंडल में सैंकड़ो वन कर्मचारी होने के बावजूद आरोपी अपने वाहन क्रमांक एमपी 07 जीए 4281 वाहन को भगा ले गया। जबकि उसमें ऊपर तक लकड़ी भरी हुई साफ दिखाई दे रही लेकिन उसे आज दिनांक तक जब्त नहीं किया गया है। न ही आरोपी के खिलाफ कोई कार्यवाही की गई है। अपराधी खुले में घूम रहा है जिसके हौंसले भी बुलंद हैं। वीडियो में वन कर्मचारी और उक्त वाहन के ड्रायवर से तीखी बहसबाजी भी हो रही है। वन कर्मचारी यह कहते हुए रोक रहा है कि अभी हमारे साहब आ रहे हैं उसके बाद जाना। लेकिन वह धमकी देते हुए निकल गया।










0 Comments