G.NEWS 24 : अब अवधेश नायक के करीबी ने थामा भाजपा का दामन

डॉ नरोत्तम मिश्रा के समक्ष ली भाजपा की  सदस्यता...

अब अवधेश नायक के करीबी ने थामा भाजपा का दामन

दतिया। दतिया कांग्रेस में  लगातार टूट जारी है। वरिष्ठ नेता भानू शर्मा के कांग्रेस छोड़ने के अगले ही दिन वरिष्ठ कांग्रेस  नेता अवधेश नायक के  करीबी व सरपंच  दिनेश शर्मा ने आज भाजपा का दामन थाम लिया। उन्होंने  भाजपा प्रत्याशी व गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा  के समक्ष भाजपा कि सदस्यता ली।कांग्रेस जिला सचिव राजकुमार जाटव ने भी डॉ मिश्रा के समर्थन में कांग्रेस छोड़ने कि घोषणा की है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने के बाद टिकिट से वंचित कर दिए गए अवधेश नायक  के बेहद करीबी  व सरपंच दिनेश शर्मा घरावा ने आज डॉ मिश्रा के समक्ष भाजपा कि सदस्यता ली।

डॉ मिश्रा ने भाजपा में शामिल होने पर उनका स्वागत किया। भाजपा में शामिल होने के बाद श्री शर्मा ने कहा कि मेरे आराध्य अवधेश नायक का कांग्रेस व कांग्रेस प्रत्याशी ने जिस तरह घोर अपमान कराया ,मेरे समाज को  जिस तरह नीचा दिखाया में वह सहन नही कर पाया। इसलिए मैंने पुनः भाजपा में आने का फैसला लिया ।मैंने भाजपा में शामिल होने से पहले श्री नायक जी से भी साफ कह दिया कि में ऐसे आदमी का प्रचार नही कर सकता जिसने  आपके पुतले जलवाए उन्हें जूतों से पिटवाया।

श्री शर्मा ने कहा कि  डॉ नरोत्तम मिश्रा  काम व व्यवाहर भी मेरा भाजपा में आने का एक बड़ा कारण है। उनको जिताने के लिए में कोई कसर नही छोडूंगा। डॉ मिश्रा ही दतिया का भविष्य है। श्री शर्मा के जिला कार्यालय में  भाजपा की सदस्यता लेने के दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता  उपस्थित थे। बता दे सुबह ही डॉ नरोत्तम मिश्रा के समर्थन में कांग्रेस जिला सचिव राजकुमार जाटव ने कांग्रेस छोड़ने की घोषणा कर भाजपा का दामन थाम लिया था। डॉ मिश्रा ने जिला भाजपा कार्यालय में जाटव को भाजपा कि सदस्यता दिलाई। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments